Move to Jagran APP

आंखें फोड़कर Boy Friend की हत्या; दो महीने बाद खोदी कब्र, अंदर निकला कंकाल- जैसे ही बाहर निकाला तो...

पिता का आरोप है कि मोनिस का गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिस वजह से युवती के पिता व भाई नाराज थे। पिता पुत्र ने मोनिस की हत्या करने की साजिश रची। 10 अगस्त को युवती के पिता ने फोन करके मोनिस से घर लाने के लिए कहा था लेकिन उसके बाद वह वापस घर नही लौटा।

By Ajay Yadav Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sat, 26 Oct 2024 08:06 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। ढाई माह पहले जिस युवक की मृत्यु हो गई थी, उसका शनिवार को न्यायालय के आदेश पर कंकाल कब्र से निकलवाया गया। युवक के स्वजन ने गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग के चलते हत्या करने का आरोप लगाया। खुदागंज क्षेत्र के जैतीपुर गांव निवासी इलियास बेग व उनका बेटा मोनिस बेग काफी समय से गुजरात के अहमदाबाद में रहकर काम करते हैं। उनकी पत्नी रूकैया और छोटा बेटा शादाब गांव में ही रहते हैं। मोनिस करीब तीन माह पहले गुजरात से घर आये थे।

मोनिस का गांव की लड़की से चल रहा था प्रेम प्रसंग

पिता का आरोप है कि मोनिस का गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिस वजह से युवती के पिता व भाई नाराज थे। पिता पुत्र ने मोनिस की हत्या करने की साजिश रची। 10 अगस्त को युवती के पिता ने फोन करके मोनिस से घर लाने के लिए कहा था लेकिन उसके बाद वह वापस घर नही लौटा।

स्वजन ने तलाश किया लेकिन कुछ पता नही चला। 12 अगस्त को मोनिस का शव पीलीभीत के बीसलपुर क्षेत्र के जंगल में स्थित एक खेत में शव मिला। इसके बाद युवती के स्वजन ने शव का पंचनामा भरवाकर दफन करवा दिया था। स्वजनों का आराेप है कि उनके बेटे की आंखें फोड़कर हत्या की गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।  

आंखें फोड़कर हत्या करने का लगाया आरोप

गुजरात से वापस आने के बाद इलियास ने बेटे के शव के फोटो देखे तो आरोप लगाया कि युवती के स्वजन ने आंखें फोड़कर हत्या कर दी। इसके बाद युवती ने मोनिस का टूटा हुआ मोबाइल उसकी मां को दिया। आरोप है कि मोबाइल देते हुए युवती के भाइयों ने धमकी दी कि कार्रवाई की तो अंजाम बुरा होगा।

पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की लेकिन पुलिस ने ध्यान नही दिया। जिस वजह से उन्होंने न्यायालय की शरण ली। जिसके बाद युवती समेत पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराई। शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में कंकाल को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

स्वजन के कहने पर ही शव का पंचनामा भरकर उनके सुपुर्द कर दिया था। इसके बाद न्यायालय के आदेश पर प्राथिमिकी पंजीकृत कराई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अमित चौरसिया, सीओ तिलहर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।