राम मंदिर की जगह मस्जिद बनाने का सपना, विपक्ष पर बिफरी भाजपा; केशव बोले- पार्टी का नाम मुस्लिम लीग…
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा को आईसीयू में बताते हुए कहा कि इसको ऑक्सीजन नहीं देना है। विपक्ष किसी भी तरह प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से हटाना चाहता है। यह लोग तोड़फोड़ करके सरकार बनाने के बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर की जगह फिर से मस्जिद बनाने का सपना देख रहे हैं जिसे किसी हाल में पूरा नहीं होने देना है।
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा को आईसीयू में बताते हुए कहा कि इसको ऑक्सीजन नहीं देना है। विपक्ष किसी भी तरह प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से हटाना चाहता है। यह लोग तोड़फोड़ करके सरकार बनाने के बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर की जगह फिर से मस्जिद बनाने का सपना देख रहे हैं, जिसे किसी हाल में पूरा नहीं होने देना है।
केशव मिर्जापुर के शिव मंगल सिंह डिग्री कॉलेज में सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सपा को सांप नाथ, बसपा को नागनाथ व कांग्रेस कालिया नाग बताते हुए कहा कि इन दलों की सच्चाई श्रीराम मंदिर निर्माण के दौरान सामने आ गई। प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण को ठुकरा दिया। मंदिर नहीं गए। अब जनता को ऐसे लोगों को चुनाव में ठुकरा देना चाहिए।
मुस्लिम लीग भी रख सकते हैं पार्टी का नाम
मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि नहीं दी, जबकि मुख्तार अंसारी की मजार पर फातिहा पढ़ने चले गए। उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए भविष्य में यह लोग अपनी पार्टी का नाम मुस्लिम लीग भी रख सकते हैं।डिप्टी सीएम ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने मुस्लिमों को ओबीसी में शामिल कर पिछड़े वर्ग का अधिकार छीना है। इन्हें कभी माफ नहीं करना चाहिए। सपा को समाप्तवादी पार्टी बनाने का समय आ गया है, क्योंकि इस पार्टी के लोग बांटों और राज करो की नीति पर काम करते हैं।
केशव ने कहा कि सदन में सपा मुखिया ने उनके पिता को अपशब्द कहे, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि वह उनसे साइकिल का पंक्चर जुड़वाएंगे, लेकिन वह कहते हैं कि साइकिल ही नहीं रहने देंगे।
सपा भ्रष्टाचारियों को पैदा करने की फैक्ट्री
डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा का गुंडो, दंगाइयों, भ्रष्टाचारियों को पैदा करने की फैक्ट्री है। जबकि भाजपा उत्पादों की फैक्टरी लगवाकर रोजगार देती है। उन्होंने कहा कि मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर आवास, राशन, सम्मान निधि तो मिलेगी ही। एक वोटर एक सूची, समान नागरिक संहिता की गारंटी भी होगी। 100 में 80 हमारा 20 में भी बंटवारा का नारा देते हुए केशव मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही देश विकसित बन सकता है। इसलिए 13 मई को यहां से भाजपा को चुनाव जिताना है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।