शाहजहांपुर में बाढ़ के बाद परेशानी का मंजर; 45 मिनट का सफर चार घंटे में...खुदागंज से बीसलपुर की दूरी हुई 125 KM
Shahjahanpur Flood Situation Update बाढ़ के बाद शाहजहांपुर में कई संपर्क मार्ग कट गए हैं। जिस खुदागंज से बीसलपुर महज 22 किलोमीटर दूर था अब उसकी दूरी सौ किलोमीटर और हो गई है। निगोही के लिए भी शाहजहांपुर होकर अतिरिक्त फेर लगाने से लोगों की दिक्कतें बढ़ी हैं। कुल चार दर्ज रास्ते खराब हो चुके हैं और कई पर ट्रैफिक रोक दिया गया है।
संवाद सहयोगी, तिलहर/शाहजहांपुर। गर्रा व कठिना नदी में जलस्तर कम होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि खुदागंज से निगोही होकर बीसलपुर जाने वाला संपर्क मार्ग कट जाने से दिक्कतें बढ़ गई हैं। लोगाें को बीसलपुर जाने के लिए 100 किमी. की अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी।
तिलहर निगोही मार्ग पर पानी हटने के बाद यातायात शुरू हो गया, लेकिन खुदागंज बीसलपुर मार्ग पर वाहनों का संचालन संभव नहीं है, जिस कारण यातायात बंद है। अब तक खुदागंज से निगोही जाने के लिए क्षेत्रवासियों को 17 व बीसलपुर के लिए 22 किमी. की दूरी तय करनी पड़ती थी। संपर्क मार्ग कट जाने से खुदागंज से निगोही जाने के लिए शाहजहांपुर होकर जाना पड़ेगा, जिस कारण यह दूरी 100 किलोमीटर हो जाएगी।
खुदागंज के लोग हुए परेशान
इसी तरह बीसलपुर जाने के लिए 125 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा। खुदागंज के लोगों को व्यापारिक व अन्य कार्य के लिए संपर्क मार्ग से 45 मिनट का समय लगता था। अब यही दूरी चार घंटे में तय हागी। तहसीलदार जयप्रकाश यादव ने बताया कि खुदागंज से निगोही व बीसलपुर का संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट लोक निर्माण विभाग को भेजी जा चुकी है। मरम्मत का कार्य उनके स्तर से किया जाएगा।बाढ़ के कारण सड़क कटने से दोपहिया वाहन निकालते लोग।
बाढ़ से सड़कों को हुआ काफी नुकसान
नदियों में आई बाढ़ से सड़कों का काफी नुकसान हुआ है। रिंग रोड, हनुमतधाम रेती मार्ग सहित जिले में 48 स्थानों पर मुख्य व संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए। कई जगह साइड पटरियां भी कट गई हैं। पांच पर आवागमन पूरी तरह से बंद है। लाेक निर्माण विभाग की ओर से इन सड़कों को चिह्नित करके डीएम को सूची भेज दी गई है। जिनमें निर्माण खंड के 36 व प्रांतीय खंड के 12 मार्ग हैं। जल्द ही मरम्मत का कार्य शुरू कराया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Moradabad: यू-ट्यूबर डा. सलमा नासिर के यहां स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, 10 बेड के 'अस्पताल' में मिली हैरान करने वाली चीजें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।