शाहजहांपुर में बाढ़ का कहर; औद्योगिक क्षेत्र डूबा, फर्रुखाबाद रूट पर बसें बंद; दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर रूट डायवर्ट
Flood In Shahjahanpur Update News शाहजहांपुर-फर्रुखाबाद राज्य राजमार्ग पर पानी का स्तर शनिवार की सुबह भी बढ़ा हुआ है। कई औद्योगिक इकाइयों में भी जलभराव हो गया। बाढ़ के कारण जलालाबाद रूट पर बसों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया। पीलीभीत रूट पर फिलहाल बसें संचालित नहीं होंगी। दिल्ली रूट की बसों को हरदोई के पाली मार्ग से होकर निकाला जा रहा है।
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। पीलीभीत के दियोनी डैम के पानी से उफनाई गर्रा नदी के कारण शुक्रवार को भी जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। शनिवार की सुबह भी पानी का स्तर नहीं घटने से लोग परेशान रहे। बाढ़ औद्योगिक क्षेत्र और राजकीय मेडिकल कॉलेज के शैक्षणिक ब्लॉक तक पहुंच गई। वहां के छात्रावास से पांच सौ विद्यार्थियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।
दिल्ली-लखनऊ हाईवे के बरेली मोड पर तीन फीट तक पानी होने से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई। विकल्प के रूप में भारी वाहनों व लंबे रूट की बसों को मीरानपुर कटरा-जलालाबाद होकर दिल्ली-लखनऊ रूट पर भेजा जा रहा है। शाम को जलालाबाद-फर्रुखाबाद मार्ग भी चार फीट पानी होने के कारण शाहजहांपुर डिपो की बसों का संचालन बंद कर दिया गया। गर्रा पुल के आसपास की स्थिति विकराल होती दिख रही, इसलिए वहां भी रास्ता बंद कर दिया गया। अभी हालात जस के तस बने हुए हैं।
बाढ़ का पानी मेडिकल कॉलेज में आने के बाद प्रिंसिपल को स्ट्रेचर पर ले जाते कर्मचारी।
मरीजों किया गया शिफ्ट
राजकीय मेडिकल कॉलेज के मुख्य भवन एवं सभी वार्डों में पानी भरने से मरीजों को गुरुवार को शिफ्ट किया जा चुका। परिसर में बने स्वास्थ्यकर्मियों के सात परिवार अभी भी वहीं हैं। उन्होंने तीसरी मंजिल पर शरण ली है, वे पानी कम होने का इंतजार कर रहे। शेष कर्मचारी आवास छोड़कर रिश्तेदारों के घर जा चुके हैं।ये भी पढ़ेंः शादी का मंडप बना अखाड़ा: भोजन में मछली न बनने पर दूल्हे ने जयमाल के दौरान दुल्हन को जड़ा थप्पड़, मचा बवालजिले के 70 से अधिक गांवों में बाढ़ होने के कारण एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं। निगोही और तिलहर क्षेत्र सर्वाधिक प्रभावित होने के कारण कई बिजली उपकेंद्र भी ठप हैं।
ट्रैक्टर से अपने परिवार को बाढ़ से निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाते लोग।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।