Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP Police : पुलिसकर्मियों को पीटने के 15 आरोपित गिरफ्तार, तीन नाबालिग भी शामिल

UP Police पुलिस ने मनोज रमेश अनुज अनीता अर्चना प्रेमकुमारी सूरजा देवी जुगन्ना माधुरी निर्मला रूचि रानी व तीन नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। किशोरी को गाजियाबाद जबकि दो किशोर शहर के नवादा इंदेपुर गांव स्थित बाल सुधार गृह भेजे गए। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि जो तीन अन्य आरोपित है उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

By Ambuj Kumar Mishra Edited By: Mohammed Ammar Updated: Wed, 19 Jun 2024 01:38 AM (IST)
Hero Image
UP Police : पुलिसकर्मियों को पीटने के 15 आरोपित गिरफ्तार, तीन नाबालिग भी शामिल

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : सिंधौली क्षेत्र के बिजलीखेड़ा गांव में दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी की पिटाई करने वाले 15 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसमे तीन नाबालिग भी शामिल है। जबकि तीन अन्य की तलाश में दबिश दी जा रहीं। गांव के हरिसरन का पड़ोसी शिवरतन से नाली को लेकर विवाद चल रहा है। हरिसरन की ओर से पूर्व में प्राथमिकी भी पंजीकृत कराई जा चुकी।

सोमवार को फिर विवाद की सूचना पर दारोगा गौररव कुमार, कांस्टेबल अभिषेक यादव व योगेंद्र वहां पहुंचे। पुलिस टीम को देख शिवरतन व उसके पक्ष के लोगों ने अभद्रता करने के साथ ही दौड़ाकर पिटाई कर दी। इस प्रकरण में दारोगा ने 18 के विरूद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराई।

पुलिस ने मनोज, रमेश, अनुज, अनीता, अर्चना, प्रेमकुमारी, सूरजा देवी, जुगन्ना, माधुरी, निर्मला, रूचि, रानी व तीन नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। किशोरी को गाजियाबाद जबकि दो किशोर शहर के नवादा इंदेपुर गांव स्थित बाल सुधार गृह भेजे गए। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि जो तीन अन्य आरोपित है उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें