जीएफ कॉलेज के विद्यार्थी बनाएंगे बायो खाद
पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए जीएफ कॉलेज में बायो खाद बनाई जाएगी।
By JagranEdited By: Updated: Thu, 06 Dec 2018 02:22 AM (IST)
शाहजहांपुर : पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए जीएफ कॉलेज में बायो खाद बनाई जाएगी। इसके लिए वर्मी कंपोस्ट भी तैयार कर लिए गए। कॉलेज के सालिम अली जुलोजिकल सोसाइटी जंतु विज्ञान विभाग की ओर से पहले रेशम कीट पालन, मधुमक्खी पालन के सफल प्रयोग के बाद स्वरोजगार के लिए वर्मीकंपोस्ट के जरिये बायो खाद बनाने का निर्णय लिया गया है। यह खाद महाविद्यालय परिसर की हरियाली को बढ़ावा देने का काम करेगी। जंतु विज्ञान के छात्र-छात्राओं को इसका नियमित प्रशिक्षण दिया जाएगा। बाद में किसानों को भी इसे बनाने की विधि बताई जाएगी। विभाग का यह प्रयास न सिर्फ विद्यार्थियों को आधुनिक खेती की ओर जोड़ने के लिए कारगर रहेगा बल्कि किसानों को भी कम लागत में अधिक पैदावार करने को बल मिलेगा। -------
एकत्र किया गया गोबर बायो खाद बनाने के लिए जंतु विभाग की ओर से से महाविद्यालय परिसर में ताजा गोबर भी मंगवा लिया गया। इसके बाद नियामतपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र से केंचुआ लाये जाएंगे। जिससे जल्द से जल्द खाद तैयार की जा सके। ------- ऐसे बनेगी खाद
ताजा गोबर को फैलाकर उसमे पानी का छिड़काव कराया जाएगा ताकि उसकी गर्मी दूर हो सके। बाद में गोबर को वर्मी कंपोस्ट में डाल दिया जाएगा। उसी हिसाब से उसमे केंचुआ डाल दिए जाएंगे। समय-समय पर उसमे पानी का छिड़काव भी किया जाएगा। लगभग दो माह में खाद बनना शुरू हो जाएगी। -------
फोटो : 5एसएचएन 5
पहले सभी छात्र-छात्राओं को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि आधुनिक खेती के बारे में भी उन्हें जानकारी हो जाए। इसके बाद समय-समय पर किसानों के साथ कार्यशाला आयोजित की जाएगी ताकि उन्हें भी इसका लाभ मिल सके। डॉ. अरीब अंजुम रहमान, जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।