UP Weather : तीन दिन छाए रहेंगे बादल, आंधी के साथ इस दिन हो सकती है बूंदाबांदी
गाल की खाड़ी की नम हवाओं की उपस्थिति बनी हुई है। वायुमंडल में चक्रवाती परिसंचरण की भी परिस्थतियां बन रही है। इस कारण मौसम विज्ञानियों ने चार जून तक आंधी के साथ छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना जताई है। राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी डा. अतुल सिंह ने बताया कि आगामी तीन दिनों तक बादलों के कारण अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के इर्दगिर्द रहेगा।
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : तीन दिन और मौसम का मिजाज उतार चढ़ाव भरा रहेगा। मौसम विज्ञानियों ने चार जून भी आंधी के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई है। हालांकि शनिवार को तेज धूप खिली, इससे लोग बेहाल रहे। शाम में पुरवाई चलने से मामूली राहत रही।
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होने के बाद अभी बंगाल की खाड़ी की नम हवाओं की उपस्थिति बनी हुई है। वायुमंडल में चक्रवाती परिसंचरण की भी परिस्थतियां बन रही है। इस कारण मौसम विज्ञानियों ने चार जून तक आंधी के साथ छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना जताई है। राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी डा. अतुल सिंह ने बताया कि आगामी तीन दिनों तक बादलों के कारण अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के इर्दगिर्द रहेगा। वायुदाब के कारण आंधी की भी संभावना बनी हुई है। इस कारण आंधी के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है।
महाविद्यालय विद्यार्थियों की दोहरी परीक्षा
शनिवार को दोपहर में तेज धूप रही। इस दौरान परीक्षा देकर निकली आर्य महिला कालेज की छात्राएं धूप से बचाव को परेशान दिखी। उन्हें पाठ्यक्रम परीक्षा के साथ मौसम से भी जूझना पड़ा।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।