Move to Jagran APP

Election 2024: शाहजहांपुर में सपा प्रत्याशी पर लेकर असमंजस के हालात, राजेश के बाद हरदोई की ज्योत्सना ने भी कराया नामांकन

Lok Sabha Election 2024 यूपी की कुछ लोकसभा सीटों पर मचे घमासान के बाद अब शाहजहांपुर में सपा प्रत्याशी पर असमंजस की स्थिति है। बुधवार को हरदोई की ज्योत्सना गौड़ ने भी यहां से नामांकन कर दिया। इस सीट पर दो दिन पूर्व राजेश ने कराया था नामांकन। हालांकि उनके जाति प्रमाण पत्र को लेकर सवाल उठे थे। अभी सिंबल के बारे में निर्णय नहीं है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 24 Apr 2024 02:31 PM (IST)
Hero Image
हरदोई की ज्योत्सना गौड़ ने सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां के साथ पहुंचकर नामांकन कराया।
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी में प्रत्याशी को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। बुधवार दोपहर यहां हरदोई की ज्योत्सना गौड़ ने सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां के साथ पहुंचकर नामांकन कराया। जबकि दो दिन पूर्व पार्टी के घोषित प्रत्याशी राजेश ने अपना पर्चा दाखिल किया था।

सिंबल नहीं हुआ है जमा

सुरक्षित सीट पर उनके दिल्ली से बने अनुसूचित जाति के प्रमाणपत्र की यहां मान्यता को लेकर सवाल उठ रहे थे। ऐसे में सपा ने एहतियात के तौर पर ज्योत्सना का भी नामांकन करा दिया है। हालांकि अभी उन्होंने सिंबल जमा नहीं किया है।

ये भी पढ़ेंः Baghpat News: आंधी और बारिश ने किसानों के लिए मचाई तबाही, आम को नुकसान, 100 से अधिक गांवों की बत्ती गुल

ये भी पढ़ेंः चारू चौधरी ने योगी को मंच पर किया प्रणाम, CM की सादगी ने जीत लिया सबका दिल; मुस्कुराते नजर आए जयंत

हरदोई के मझरेता गांव की निवासी ज्योत्सना सपा नेता राजपाल कश्यप की भांजी हैं। सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खान ने इस मामले में अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से इन्कार किया है। उन्होंने कहा कि शाम तक स्थिति स्पष्ट करेंगे। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।