Hapur lathi-charge: हापुड़ प्रकरण के विरोध में वकीलों ने किया काम का बहिष्कार, केस दर्ज कराने की है मांग
Hapur lathi-charge सोमवार को सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रजेश वैश्य व महासचिव सुधीर पांडेय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रशासन संजय पांडेय को दिया। इसके बाद सभा हुई। ज्ञापन के माध्यम से कहा कि प्रदेश में अधिवक्ताओं के खिलाफ पुलिस ने फर्जी प्राथमिकी पंजीकृत की हैं जिन्हें तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Tue, 05 Sep 2023 01:25 PM (IST)
शाहजहांपुर, जागरण संवाददाता। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुई लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार किया। वहां के डीएम व एसपी के स्थानांतरण व दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत करने की मांग की। सुरक्षा की दृष्टि से कई थानों का फोर्स कचहरी व कलेक्ट्रेट परिसर में लगाया गया। 29 अगस्त को हापुड़ में अधिवक्ता अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया था। तब से पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं में रोष है।
सोमवार को सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रजेश वैश्य व महासचिव सुधीर पांडेय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रशासन संजय पांडेय को दिया। इसके बाद सभा हुई। ज्ञापन के माध्यम से कहा कि प्रदेश में अधिवक्ताओं के खिलाफ पुलिस ने फर्जी प्राथमिकी पंजीकृत की हैं, जिन्हें तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए।
ज्ञापन में की गई ये मांग
ज्ञापन में कहा गया कि एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तत्काल प्रदेश में लागू किया जाए। हापुड़ में घायल हुए अधिक्ताओं को बेहतर इलाज कराने के साथ ही उन्हें मुआवजा भी दिया जाए। कई अन्य समस्याओं का जल्द निस्तारण कराने की मांग की। 30 अगस्त को भी बड़ी यहां विरोध प्रदर्शन किया गया था। सुरक्षा की दृष्टि से सीओ सदर अमित चौरसिया सदर, चौक, रोजा, सेहरामऊ दक्षिणी, रामचंद्र मिशन, सिंधौली समेत कई थानों की फोर्स के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद रहे। इस मौके पर इस दौरान अमित कुमार शर्मा, सुमित कुमार, राजीव शर्मा आदि मौजूद रहे।डायवर्ट कराए गए वाहन
अधिवक्ताओं के धरना प्रदर्शन की वजह से कचहरी तिराहा से खिरनीबाग की ओर आने-जाने वाले वाहनों को डायवर्ट कर दूसरे मार्गों से निकलवाया गया। कचहरी ओवरब्रिज से जिला पंचायत तिराहे से जबकि खिरनीबाग चौराहे से सदर की ओर वाहनों को निकलवाया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।