Move to Jagran APP

लखनऊ से की जाएगी शहर के ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी, स्मार्ट सिटी के तहत शहर के 13 तिराहे-चौराहों पर लगाया गया आइटीएमएस

यातायात व्यवस्था सुधार के लिए शहर के तिराहे-चौराहे पर आइटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) लगने का काम लगभग पूरा हो चुका है। निगम के अधिकारी 15 दिन में संचालन शुरू कराने का दावा भी कर रहे है। इस सिस्टम के शुरू होने पर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था की कमान लखनऊ स्थित राज्य स्तरीय कमांड सेंटर के हाथों में भी पहुंच जाएगी जिससे नियमों की अनदेखी करने वालों पर आटोमेटिक कार्रवाई होना भी शुरू हो जाएगी।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 22 Apr 2022 12:39 AM (IST)
Hero Image
लखनऊ से की जाएगी शहर के ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी, स्मार्ट सिटी के तहत शहर के 13 तिराहे-चौराहों पर लगाया गया आइटीएमएस

अजयवीर सिंह, शाहजहांपुर : यातायात व्यवस्था सुधार के लिए शहर के तिराहे-चौराहे पर आइटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) लगने का काम लगभग पूरा हो चुका है। निगम के अधिकारी 15 दिन में संचालन शुरू कराने का दावा भी कर रहे है। इस सिस्टम के शुरू होने पर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था की कमान लखनऊ स्थित राज्य स्तरीय कमांड सेंटर के हाथों में भी पहुंच जाएगी जिससे नियमों की अनदेखी करने वालों पर आटोमेटिक कार्रवाई होना भी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा जाम लगने या फिर अन्य किसी घटना पर तत्काल उसका समाधान भी हो सकेगा।

नगर निगम के स्मार्ट सिटी में शामिल होने के बाद 41.7 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ था। जिसमें यातायात व्यवस्था सुधार के लिए आइटीएमएस लगाने का काम शुरू करा दिया गया था जिसकी जिम्मेदारी अहमदाबाद की एमनेक्स्ट इंफो टेक्नोलाजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को मिली थी। सिस्टम लगने का काम लगभग पूरा हो चुका है। टाउनहाल स्थित वाटर प्लांट की छत पर कमांड सेंटर बनाया गया है। जहां से सभी 13 तिराहे-चौराहों की निगरानी होगी। किसी स्तर पर लापरवाही न हो इसके लिए लखनऊ स्थित राज्य स्तरीय कमांड सेंटर से भी यहां का साफ्टवेयर लिक किया जा रहा है। ताकि शाहजहांपुर के अलावा लखनऊ से भी इसकी मानीटरिग हो सके। जो कमियां होंगी उन्हें दूर कराने के लिए लखनऊ से भी दिशा-निर्देश जारी होंगे।

मोबाइल पर पहुंचेगा चालान का संदेश : इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम शुरू होने के बाद इन तिराहे-चौराहे पर नियमों की अनदेखी करने पर आटोमेटिक चालान होना शुरू हो जाएगा। चालान होने के बाद संबंधित वाहन मालिक के मोबाइल पर चालान का संदेश पहुंच जाएगा। यदि किसी का नंबर लिक नहीं है तो डाक के जरिये रसीद संबंधित के घर भेजने की व्यवस्था रहेगी।

इन स्थानों पर लगा सिस्टम : नगर निगम प्रशासन ने शहर के जिन 13 तिराहे-चौराहों पर आइटीएमएस सिस्टम लगाया है। उसमे खिरनीबाग चौराहा, टाउनहाल स्थित कवि तिराहा, अशफाक नगर तिराहा, घंटाघर, गर्रा फाटक, बरेली मोड़, लाल इमली चौराहा, अंटा चौराहा, सुभाष चौराहा, पुत्तू लाल, केरूगंज, मेजबान तिराहा व हरदोई मार्ग स्थित चौराहा शामिल है।

नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि आइटीएमएस सिस्टम लगने का काम लगभग पूरा हो चुका है। लखनऊ स्थित राज्य स्तरीय कमांड सेंटर से यहां का साफ्टवेयर लिक किया जा रहा है। शाहजहांपुर के अलावा लखनऊ से भी इसकी मानीटरिग होगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।