लखनऊ से की जाएगी शहर के ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी, स्मार्ट सिटी के तहत शहर के 13 तिराहे-चौराहों पर लगाया गया आइटीएमएस
यातायात व्यवस्था सुधार के लिए शहर के तिराहे-चौराहे पर आइटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) लगने का काम लगभग पूरा हो चुका है। निगम के अधिकारी 15 दिन में संचालन शुरू कराने का दावा भी कर रहे है। इस सिस्टम के शुरू होने पर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था की कमान लखनऊ स्थित राज्य स्तरीय कमांड सेंटर के हाथों में भी पहुंच जाएगी जिससे नियमों की अनदेखी करने वालों पर आटोमेटिक कार्रवाई होना भी शुरू हो जाएगी।
अजयवीर सिंह, शाहजहांपुर : यातायात व्यवस्था सुधार के लिए शहर के तिराहे-चौराहे पर आइटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) लगने का काम लगभग पूरा हो चुका है। निगम के अधिकारी 15 दिन में संचालन शुरू कराने का दावा भी कर रहे है। इस सिस्टम के शुरू होने पर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था की कमान लखनऊ स्थित राज्य स्तरीय कमांड सेंटर के हाथों में भी पहुंच जाएगी जिससे नियमों की अनदेखी करने वालों पर आटोमेटिक कार्रवाई होना भी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा जाम लगने या फिर अन्य किसी घटना पर तत्काल उसका समाधान भी हो सकेगा।
नगर निगम के स्मार्ट सिटी में शामिल होने के बाद 41.7 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ था। जिसमें यातायात व्यवस्था सुधार के लिए आइटीएमएस लगाने का काम शुरू करा दिया गया था जिसकी जिम्मेदारी अहमदाबाद की एमनेक्स्ट इंफो टेक्नोलाजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को मिली थी। सिस्टम लगने का काम लगभग पूरा हो चुका है। टाउनहाल स्थित वाटर प्लांट की छत पर कमांड सेंटर बनाया गया है। जहां से सभी 13 तिराहे-चौराहों की निगरानी होगी। किसी स्तर पर लापरवाही न हो इसके लिए लखनऊ स्थित राज्य स्तरीय कमांड सेंटर से भी यहां का साफ्टवेयर लिक किया जा रहा है। ताकि शाहजहांपुर के अलावा लखनऊ से भी इसकी मानीटरिग हो सके। जो कमियां होंगी उन्हें दूर कराने के लिए लखनऊ से भी दिशा-निर्देश जारी होंगे।