Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Route Diversion : यूपी के इस जिले में सोच समझकर करें सफर, 6 दिन रहेगा रूट डायवर्जन- जानें कहां से होकर निकलना पड़ेगा

Shahjahanpur News मेला मार्गों पर यातायात पुलिस की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। रूट डायवर्जन आठ से 13 अक्टूबर तक के लिए किया गया है। यह डायवर्जन अपराह्न दो बजे से मेला समाप्त होने तक रहेगा। एसपी राजेश एस ने सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से नियमित चेकिंग अभियान चलाने के भी निर्देेश दिए है ताकि अराजकतत्वों पर विशेष तौर पर नजर रखी जा सके।

By Ajay Yadav Edited By: Mohammed Ammar Updated: Mon, 30 Sep 2024 05:09 PM (IST)
Hero Image
दशहरा मेले को लेकर जारी किया गया रूट प्लान, हर मार्ग पर तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। दशहरा मेले को लेकर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन करने का निर्णय लिया है। आठ से 13 अक्टूबर तक ओसीएफ व खिरनीबाग रामलीला मेले की ओर आने वाले बड़े वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। पार्किंग की व्यवस्था भी हर मार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर की गई है ताकि यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो।

मेला मार्गों पर यातायात पुलिस की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। रूट डायवर्जन आठ से 13 अक्टूबर तक के लिए किया गया है। यह डायवर्जन अपराह्न दो बजे से मेला समाप्त होने तक रहेगा। एसपी राजेश एस ने सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से नियमित चेकिंग अभियान चलाने के भी निर्देेश दिए है ताकि अराजकतत्वों पर विशेष तौर पर नजर रखी जा सके।

यह है पूरा रूट प्लान 

- अंटा चौराहा की तरफ से आने वाले सभी वाहन खिरनीबाग चौराहा की तरफ पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।

- जीआईसी तिराहे की तरफ से आने वाले सभी वाहन खिरनीबाग चौराहे की तरफ प्रतिबंधित रहेंगे।

- पीडब्ल्यूडी तिराहे की तरफ से आने वाले सभी वाहनों का संचालन खिरनीबाग चौराहे की ओर बंद रहेगा।

- पुलिस अधीक्षक कार्यालय तिराहे तरफ से आने वाले सभी वाहन खिरनीबाग चौराहाे की तरफ प्रतिबंधित रहेंगे।

- सदर से खिरनीबाग मेले की तरफ वाहनों का आना-जाना बंद रहेगा।

- हथौड़ा चौराहे से शहर की तरफ आने वाले बड़े वाहन हथौड़ा चौराहे से दियूरिया मोड़ से होते हुए रिंग रोड से अपने गतंव्य के लिए जाएंगे।

- मछली मार्केट तिराहे से शहर की तरफ आने वाले बड़े वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।

- पीडब्ल्यूडी तिराहा से डिपो तिराहा की तरफ सभी वाहनों का जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

- ग्वाल टोली चौराहा व डिपो तिराहा के बीच सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

- रोडवेज, रैनबसेरा तिराहा, दुर्गा तिराहा से डिपो तिराहा की तरफ सभी वाहनों के आने-जाने पर रोक रहेगी।

- टाउनहाल स्थित कवि तिराहा से दुर्गा तिराहे की तरफ सभी वाहनों के आने जाने पर रोक रहेगी।

- रेलवे स्टेशन के तरफ आने वाले वाहन घंटाघर की तरफ से लालइमली चौराहा से मालगोदाम रोड होते हुए रेलवे स्टेशन जाएंगे)।

यह बनाए गए पार्किंग स्थल

निगोही, बंडा, पुवायां, सिंधौली की ओर से मेला आने वालों के लिए पार्किंग की व्यवस्था ओसीएफ मंदिर के पीछे की गई।मऊखालसा की तरफ से मेला आने वाले लोगों के लिए पार्किंग एनसीसी मैदान के पार्क में की गई। रोजा, हथौड़ा की तरफ से मेला आने वाले लोग महापौर अर्चना वर्मा के आवास के सामने मैदान में वाहन खड़े कर सकेंगे। अंटा चौराहा की तरफ से मेला आने वालों के लिए जेल के पीछे पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें : UP Police : यूपी के शाहजहांपुर में सड़क पर अवैध स्टैंड, पुलिस के नाम पर खुलेआम वसूली का चल रहा गोरखधंधा- इस तरह होती है उगाही

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें