मुस्लिम युवती मेहर ने प्रिंस से रचाई शादी… नाम रखा महक, घरवालों को लेकर कही बड़ी बात
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में सनातन धर्म से प्रभावित होकर दो मुस्लिम युवतियों ने शुक्रवार को हिंदू धर्म अपना लिया। उन्होंने अपना नाम बदलने के साथ ही शुक्रवार को खिरनीबाग स्थित रामजानकी मंदिर में हिंदू युवकों से विधि विधान से शादी रचाई जबकि मतांतरण करने कर मुस्लिम धर्म अपनाने वाली युवती व एक अन्य युवक की घर वापसी कराई गई।
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। कहते हैं मोहब्बत का कोई मजहब नहीं होता। इसके खातिर लोग मजहब की दीवारें भी तोड़कर अपने प्यार को पाने की हर कोशिश करते हैं। ऐसा ही मामला शुक्रवार को खिरनीबाग स्थित रामजानकी मंदिर में देखने को मिला। जहां मुस्लिम युवती मेहर ने हिंदू युवक प्रिंस से शादी रचाई। शुद्धिकरण के बाद नाम महक रखा गया। साध्वी प्राची ने भी दोनों को आशीर्वाद दिया।
राष्ट्रीय गाैरक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री राजेश अवस्थी ने नवरात्र के समापन अवसर पर खिरनीबाग स्थित रामजानकी मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें मीरानपुर कटरा निवासी मेहर अपने पुवायां निवासी प्रेमी प्रिंस के साथ पहुंची।
दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया। हालांकि, परिजन सहमत नहीं थे। ऐसे में मेहर ने हिंदू धर्म अपनाते हुए अपना शुद्धिकरण कराया। इसके बाद उनका महक नाम रखा गया। साध्वी प्राची की मौजूदगी में दोनों का विवाह कराया गया। इसके अतिरिक्त तीन लोगों ने घर वापसी की।
महक ने कहा कि प्रिंस से अपनी मर्जी से शादी की है, जिसको लेकर बहुत खुश हूं। हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब उसी हिसाब से आगे जीवन यापन करेंगे। माता-पिता व अन्य परिजन यदि मेरे इस निर्णय को वह स्वीकार कर लेंगे तो खुशी और ज्यादा बढ़ जाएगी।