Move to Jagran APP

निगोही व कलान के थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा के विरोध के बाद निगोही एसओ जयशंकर सिंह को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 17 Jan 2020 12:05 AM (IST)
Hero Image
निगोही व कलान के थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

जेएनएन, शाहजहांपुर : भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा के विरोध के बाद निगोही एसओ जयशंकर सिंह को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। उनके अलावा कलान थाने के एसओ अनंतराम राव भी लाइन में भेजे गए हैं। सेहरामऊ दक्षिणी, जैतीपुर व मीरानपुर कटरा के थानाध्यक्षों का तबादला हुआ है। हालांकि अपराधों को रोक पाने में नाकाम सदर व चौक कोतवाली के प्रभारी निरीक्षकों पर एसपी मेहरबान रहे।

एसपी डॉ. एस चिनप्पा ने निगोही में मीरानपुर कटरा थानाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह भदौरिया को भेजा गया है। जबकि कलान थाने की जिम्मेदारी सेहरामऊ दक्षिणी थाने के एसओ सुनील शर्मा को सौंपी गई है। एसपी के पीआरओ नीरज कुमार को सेहरामऊ दक्षिणी का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। रोजा थाने के उपनिरीक्षक राजेश कुमार को जैतीपुर व जैतीपुर के प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार को मीरानपुर कटरा भेजा गया है। भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा ने निगोही थानाध्यक्ष पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए सात जनवरी को डीजीपी को ट्वीट कर उनकी शिकायत की थी। डीएम आफिस में भी एडीएम व एएसपी के सामने हंगामा किया था। वहीं कलान थाना परिसर में 14 जनवरी को बजरंग दल के जिला संयोजक व मेडिकल स्टोर संचालक के बीच मारपीट हुई थी। करीब एक घंटा से तक थाने में हंगामा हुआ था। जिसके बाद दोनों पर ही कार्रवाई तय मानी जा रही थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।