Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Shahjahanpur News : विद्या पीठ से भागे बच्चों का नहीं मिला सुराग, दो होमगार्ड समेत तीन से मांगा स्पष्टीकरण

सुबह करीब नौ बजकर 55 मिनट पर दो बच्चे वहां से मौका पाकर भाग गए थे। जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड समेत अन्य लोगों ने तलाश किया। दोपहर बाद चौक कोतवाली में तहरीर दी गई थी। इस प्रकरण में दो होमगार्ड व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इन बच्चों में एक गत वर्ष भी भाग चुका है।

By Ajay Yadav Edited By: Mohammed Ammar Updated: Fri, 04 Oct 2024 08:54 PM (IST)
Hero Image
इन बच्चों में एक पिछले वर्ष भी भाग चुका है।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। विवेकानंद विद्यापीठ से भागे दोनों बच्चों का दूसरे दिन भी कुछ पता नहीं चला। राजकीय बाल गृह अधीक्षक ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराई है। चौक कोतवाली क्षेत्र के नवादा स्थित राजकीय बाल गृह में रह रहे बच्चे गुरुवार को क्षेत्र के ही आवास विकास स्थित विद्यापीठ में पढ़ने गए थे।

सुबह करीब नौ बजकर 55 मिनट पर दो बच्चे वहां से मौका पाकर भाग गए थे। जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड समेत अन्य लोगों ने तलाश किया। दोपहर बाद चौक कोतवाली में तहरीर दी गई थी। इस प्रकरण में दो होमगार्ड व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इन बच्चों में एक गत वर्ष भी भाग चुका है।

तब वह दिल्ली से बरामद हुआ था। जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा ने बताया कि बच्चों की तलाश में टीमें लगी हैं। पुलिस भी अपने स्तर से दोनों की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा में किस स्तर पर लापरवाही हुई है, इसके बारे में दो होमगार्ड समेत तीन लोगों से स्पष्टीकरण मांगा गया है उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें