आसाराम जेल में बंद फिर भी कम नहीं हो रहा खौफ, बदली गई पीड़ित परिवार की सुरक्षा व्यवस्था
सोमवार को पीड़िता के पिता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया था। एसपी एस आनंद ने बताया कि पिकेट को बदल दिया गया है। जब कभी परिवार के सदस्य न्यायालय में तारीख पर जाएंगे तो उन्हें दो पुलिसकर्मी उपलब्ध कराए जाएंगे।
By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Tue, 20 Jun 2023 05:02 PM (IST)
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : नाबालिग से दुष्कर्म में आजीवन सजा काट रहे आसाराम के गुर्गों की सक्रियता पर पुलिस अधीक्षक ने पीड़िता के घर पर तैनात पिकेट बदल दी है। पुलिस लाइंस से एक दारोगा समेत तीन सिपाहियों को यहां भेजा गया है।
सोमवार को पीड़िता के पिता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया था। एसपी एस आनंद ने बताया कि पिकेट को बदल दिया गया है। जब कभी परिवार के सदस्य न्यायालय में तारीख पर जाएंगे तो उन्हें दो पुलिसकर्मी उपलब्ध कराए जाएंगे।
यह व्यवस्था पहले भी थी। परिवार के लोग पिकेट में तैनात पुलिसकर्मियों को लेकर संतुष्ट नहीं थे इसलिए उन्हें बदला गया है।
रविवार को आसाराम के गुर्गों ने शहर में घूमघूमकर ऋषि प्रसाद पत्रिका समेत साहित्य वितरित किया था। आसाराम दुष्कर्म प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट से पीड़िता के पिता समेत दो गवाहों सुरक्षा मिली हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।