शाहजहांपुर हादसे में 12 पहुंची मृतकों की संख्या; 52 सीटर बस में सवार थे 60 यात्री, सीतापुर से पूर्णागिरी धाम जा रहे थे
Shahjahanpur Accident हादसे के बाद डंपर चालक की तलाश पुलिस कर रही है। बस चालक का अभी तक पता नहीं चल सका है। डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं घायलों को उचित उपचार के लिए डॉक्टरों को निर्देश दिए गए। घटना के समय बस ढाबा पर खड़ी थी। सभी मृतकों के शव आज पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिए जाएंगे।
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। खुटार में गोला रोड पर हुए हादसे में सुबह साढ़े तीन बजे तक बचाव कार्य चला। दस घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। जबकि शेष को छुट्टी दे दी गई। सुबह दस बजे के बाद पोस्टमार्टम शुरू होंगे। मृतकों व घायलों के स्वजन को आर्थिक मदद भी दी जाएगी। हादसे के बाद से डंपर चालक फरार है। हादसे में घायल लल्लू उर्फ बिंदरा ने भी दम तोड़ दिया। राजकीय मेडिकल कालेज में मौत हुई। मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हुई है। अन्य पांच घायलों को लखनऊ केजीएमयू रेफर किया गया।
सीतापुर से पूर्णागिरी जा रही श्रद्धालुओं की बस को खुटार में गोला मार्ग पर गिट्टी भरे डंपर ने टक्कर मार दी थी। जिस समय हादसा हुआ बस ढाबे पर रुकी थी। इसमें 12 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 24 घायल हो गए थे। आठ घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जबकि दो का खुटार सीएचसी पर उपचार चल रहा है। मेडिकल कालेज में भर्ती घायलों में से दो बच्चों रितिक व विकास की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ के केजीएमयू रेफर किया गया है।
पीलीभीत का रहने वाला है डंपर चालक
डंपर चालक की पहचान पीलीभीत के जहानाबाद निवासी भीमसेन के रूप में हुई है। वह घटना के बाद से फरार है।एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि डंपर में लालकुआं से गिट्टी लेकर चालक गोला की ओर जा रहा था। उन्होंने बताया कि बस चालक का अभी पता नहीं चल सका है।संबंधित खबरः UP Accident: शाहजहांपुर में श्रद्धालुओं की बस में घुसा ओवरलोड डंपर, 11 की मौत; 25 घायल अस्पताल में भर्ती
साढ़े तीन बजे हटाया जा सका डंपर
घटनास्थल पर पलटे डंपर को सुबह साढ़े तीन बजे सीधा किया जा सका।इसके साथ ही किसी अन्य के उसके नीचे न दबे होने की पुष्टि होने पर डीएम व एसपी राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचे। यहां सीएमओ को घायलों का बेहतर उपचार कराने के निर्देश दिए।ये भी पढ़ेंः लोको पायलट ने 'हवाई जहाज' बना डाली गतिमान और मालवा एक्सप्रेस; अधिकारियों काे हिला डाला, अब हुई ये कार्रवाई
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि जो भी आर्थिक सहायता है वह दिलाई जाएगी। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।