Move to Jagran APP

UP News: गर्मी में बनाई रील ठंड में कटा चालान, भूल भुलैया के छोटे पंडित की तरह वीडियो बनाना युवक को पड़ा महंगा

Shahjahanpur News In Hindi शाहजहांपुर पुलिस ने गर्मी में बनाई रील का जनवरी में चालान काटा है। युवकों ने भूलभुलैया फिल्म के छोटे पंडित की तरह अर्धनग्न होकर स्कूटी पर पीछे घूमकर बैठकर बनाई थी रील। शनिवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर यातायात पुलिस ने तीन हजार रुपये का चालान काट दिया। पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर जुर्माना लगाया है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 14 Jan 2024 10:30 AM (IST)
Hero Image
भूलभुलैया फिल्म के छोटे पंडित की तरह अर्धनग्न होकर स्कूटी पर पीछे घूमकर बैठकर बनाई थी रील
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। गर्मी में स्कूटी पर बैठकर रील बनाना एक युवक को मंहगा पड़ गया। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेते हुए लगभग छह माह बाद यातायात पुलिस ने तीन हजार रुपये का चालान काट दिया।

फिल्म अभिनेता राजपाल यादव के फिल्म भूलभुलैया में छोटा पंडित के किरदार की तरह शहर के एक युवक ने उसी वेशभूषा में स्कूटी पर बैठकर रील बनाई थी। स्कूटी पर पलटकर बैठे युवक का कचहरी ओवरब्रिज पर किसी ने वीडियो बना लिया था।

ये भी पढ़ेंः UP News: मेरठ पुलिस ने युवती को गिरफ्तार किया तो खाकी को दे दिया ये ऑफर, पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

वीडियो देखकर किया स्कूटी का नंबर ट्रेस

शनिवार देर रात इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित इस वीडियो के आधार पर यातायात पुलिस ने वीडियो में दिख रहे स्कूटी का नंबर ट्रेस करते हुए अवधेश कुमार अग्निहोत्री नामक युवक का तीन हजार रुपये का चालान कर दिया। कार्यवाहक यातायात प्रभारी बालकृष्ण यादव ने बताया कि वीडियो के आधार पर नियमों की अनदेखी करने का चालान किया गया है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।