शाहजहांपुर में रामगंगा पर बनेगा नया डबल-लेन पुल, 137 करोड़ रुपये का बजट जारी
शाहजहांपुर में रामगंगा नदी पर जल्द ही एक नया डबल-लेन पुल बनने जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस पुल के निर्माण के लिए बजट जारी कर दिया है। यह पुल कुल 137.02 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा और 1802.14 मीटर लंबा होगा। पुल के निर्माण से शाहजहांपुर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।
रामगंगा पर पैंटून पुल नहीं बनेगा
इसके अलावा काेलाघाट में इस बार रामगंगा व बहगुल नदी पर पैंटून पुल नहीं बनेंगे। चौपहिया वाहनों का संचालन पुराने पुल पर शुरू हो चुका है, इसलिए अब प्रशासन ने इनकी आवश्यकता नहीं बताई है। ऐसे में भारी वाहनों के आवागमन के लिए नया पुल बनने का इंतजार करना होगा। इसके लिए निविदा प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।बता दें कि 29 नवंबर 2021 को कोलाघाट पर बने पुल का एक पिलर जमीन में धंस गया था। क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत कराई गई, लेकिन आवागमन शुरू नहीं हो सका। इसको लेकर कोलाघाट पुल संघर्ष मोर्चा ने धरना देने के साथ ही भूख हड़ताल भी की थी, जिसके बाद आइआइटी बीएचयू और एसकाम विल्ड प्राइवेट लिमिटेड ने यहां पर दस दिन तक पिलरों की लोड टेस्टिंग की थी। रिपोर्ट सकारात्मक आने के बाद 11 अक्टूबर को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पुल पर चौपहिया वाहनों का संचालन शुरू कराया था। इसके साथ नए पुल के भी जल्द निर्माण की घोषणा की थी।
एसडीएम उत्सव आनंद ने बताया कि नए पुल की निविदा प्रक्रिया जल्द कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि चौपहिया वाहनों का संचालन शुरू हो गया है, इसलिए अब इस वर्ष पैंटून पुल नहीं बनाया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।