UP Politics : शिवपाल यादव बोले- प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त, कहा- योगी सरकार में हर कोई त्रस्त
प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। योगी सरकार की नीतियों के कारण गरीब मजदूर युवा सभी त्रस्त हैं। जनता ने इनको बदलने का मन बना लिया है। लोकसभा चुनाव से इसकी शुरुआत हो चुकी है। विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को सभी सीटों पर चुनाव हराएंगे। इससे पहले शिवपाल सिंह यादव का गांव पहुंचने पर स्वागत किया गया।
बोले- गरीब, मजदूर हर कोई भाजपा सरकार में त्रस्त
आजम खां पर कब्जा करने के मामले में नहीं हो सकी सुनवाईजागरण संवाददाता, रामपुर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां के विरुद्ध क्वालिटी बार प्रकरण में बुधवार को गवाह न आने के कारण सुनवाई टल गई। अब इस मामले में 11 नवंबर को सुनवाई होगी। यह मामला बीपी कालोनी निवासी गगन लाल अरोड़ा ने सिविल लाइंस कोतवाली में दर्ज कराया था। विकास भवन के निकट जिला सहकारी विकास संघ (डीसीडीएफ) की दुकान में उनका क्वालिटी बार चलता था।
गगन के मुताबिक डीसीडीएफ की दुकान करीब 60 साल से उनके परिवार के पास थी, जिसका 2820 रुपये प्रति वर्ष की दर से किराया डीसीडीएफ में जमा किया जाता था। उनके द्वारा 31 सितंबर 2013 तक किराया जमा कर दिया गया था। 2013 में प्रदेश में सपा की सरकार थी और आजम खां मंत्री थे। पुलिस विभाग उनके इशारे पर काम करता था।आरोप है कि 13 फरवरी 2013 को आजम खां के साथ सेवानिवृत्त सीओ आले हसन खां (घटना के समय सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी), जिला सहकारी बैंक के तत्कालीन चेयरमैन मास्टर जाफर और डीसीडीएफ के तत्कालीन सचिव कामिल खां दुकान पर आए। उनके साथ सिविल लाइंस कोतवाली की पुलिस फोर्स भी थी। उन्होंने आते ही दुकान का सामान फेंकना शुरू कर दिया। गल्ले में रखे 16500 रुपये भी लूट लिए थे।
यह भी पढ़ें : त्योहारी सीजन में यात्रियों को लगा झटका, 150 ट्रेनें प्रभावित, 40 निरस्त और 140 का बदला रूट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।