New Year 2023: अगर यूपी में बना रहे न्यू ईयर का प्लान, तो पढ़ लें ये खबर; एक गलती पड़ सकती हैं भारी
New Year 2023 नए साल को लेकर चारों ओर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। धीरे-धीरे लोग पार्टी का प्लान कर रहे हैं। अगर आप उत्तर प्रदेश में हैं और नए साल के सेलिब्रेशन के लिए पार्टी प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले पुलिस की एडवाइजरी को जरूर पढ़ लें। पुलिस ने सेलिब्रेशन को लेकर सख्ती दिखाई है।
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। नए साल को लेकर चारों ओर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। धीरे-धीरे लोग पार्टी का प्लान कर रहे हैं। अगर आप उत्तर प्रदेश में हैं और नए साल के सेलिब्रेशन के लिए पार्टी प्लान कर रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें। दरअसल नए साल के जश्न को लेकर पुलिस सख्त हो गई है।
नए वर्ष के उपलक्ष्य में 31 दिसंबर की रात में होटल, रेस्टोरेंट, क्लब, पार्क में मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित करना भारी पड़ेगा। प्रशासन ने बिना अनुमति कार्यक्रम पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
जारी कर दी गई है एडवाइजरी
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की ओर से इसके लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। जनपद के सभी थानों को भी इस आशय का पत्र भेज दिया गया है। जिसमें कहा गया कि 31 दिसम्बर को नव वर्ष की पूर्व संध्या क्लब, रिजॉर्ट, रेस्टोरेंट, पार्क आदि में प्रशासन की बिना अनुमति मनोरंजक कार्यक्रम नहीं किए जा सकेंगे।की जाएगी कार्रवाई
एडवाइजरी के मुताबिक बिना अनुमति के कार्यक्रम हुए तो अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिसके तहत छह माह के कारावास के साथ 20 हजार का अर्थदंड भी देना होगा। डीएम ने अग्नि-सुरक्षा, विद्युत सुरक्षा समेत नगर मजिस्ट्रेट तथा सभी उप जिला मजिस्ट्रेट को निगरानी के निर्देश दिए है। कहा कि बिना सक्षम प्राधिकारी की पूर्वानुमति के होने वाले कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।