पसरा रहा सन्नाटा, शुरू हुई थर्मल स्क्रीनिग
मुंबई से आए युवक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद नगर के मुहल्ला हाइडिल कालोनी में सन्नाटा पसरा रहा।
By JagranEdited By: Updated: Thu, 04 Jun 2020 11:40 PM (IST)
जेएनएन, निगोही : मुंबई से आए युवक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद नगर के मुहल्ला हाइडिल कालोनी में सन्नाटा पसरा रहा। न तो लोग घर से बाहर निकले और न ही मुहल्ले की कोई दुकान खोली गई। युवक के पुलिस ने मुहल्ले में तीन प्वाइंट बनाए हैं, जिन पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। कार्यवाहक थानाध्यक्ष मानबहादुर सिंह ने बताया कि घर-घर ठेले से सब्जी व राशन पहुंचवाया जाएगा।
छह लोगो के सैंपल भेजे सीएचसी प्रभारी नितिन चौधरी ने बताया कि 18 टीमें मुहल्ले में लगभग 1180 परिवारों में लगभग 6500 लोगो की थर्मल स्क्रीनिग करेंगी। उन्होंने बताया कि वजीरपुर गांव के छह लोगों के सैंपल जांच को भेजे जाएंगे।
पुलिस ने बढ़ाई सख्ती
जलालाबाद : कोरोना संक्रमित मिलने के बाद नगर के मुहल्ला बगिया में को कन्टेमेंट जोन घोषित कर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है एसडीएम सतीश चंद्र, कोतवाल रवि कुमार व ईओ दयाशंकर वर्मा ने निरीक्षण किया। जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति के लिए वेंडरों को पास जारी किए गए हैं। क्वारंटाइन 27 परिवारों को राशन किटें दी गईं। संक्रमित मिले युवक के घर में किराए पर रहने वाले परिवार के पांच सदस्यों के सैंपल कराए गए।
35 संदिग्धों के लिए सैंपल कलान : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए एक टेस्टिग टीम पहुंची। इस दौरान 35 लोगों के सैंपल भी लिए गए। कस्बा निवासी एक व्यापारी के मोबाइल में लोड आरोग्य प में संक्रमित के संपर्क में आने का मैसेज दिखने पर उसका भी सैंपल लिया गया। कस्बे के तीन निजी चिकित्सकों के भी सैंपल लिए गए। कुछ को बुलाने के लिए पुलिस भेजनी पड़ी। पीएचसी प्रभारी डा. आरेंद्र यादव ने बताया कि जो लोग हॉटस्पॉट एरिया रुकनपुर में किसी काम से जाते रहे हैं उन्हें व कोरोना संक्रमण के दौरान सार्वजनिक कार्यों में लगे लोगों के सैंपल लिए गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।