Move to Jagran APP

Shahjahanpur: इन सात जिलों तक फैला वृद्धावस्था पेंशन फर्जीवाड़े का जाल, हड़प लिए 2.52 करोड़

Shahjahanpur लगभग डेढ़ माह चली जांच के बाद समाज कल्याण विभाग में 2390 खातों के माध्यम से दो करोड़ 52 लाख 39000 रुपये की धनराशि के घपले की पुष्टि की गई। जांच के दौरान निदेशक की ओर से स्थानीय कार्यालय को खाता दारू की सूची मुहैया कराई गई। इस फर्जीवाड़ें का जाल शाहजहांपुर से लेकर सात जिलों तक फैला हुआ है।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Tue, 10 Oct 2023 10:03 AM (IST)
Hero Image
समाज कल्याण विभाग के चर्चित वृद्धावस्था पेंशन योजना में घपला
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। समाज कल्याण विभाग के चर्चित वृद्धावस्था पेंशन घपले में शाहजहांपुर और सीतापुर के अलावा कई अन्य जिलों के भी लोग शामिल हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अधिकारियों की पड़ताल में सात जिलों तक नेटवर्क पाया गया। 2,390 बैंक खातों के सापेक्ष इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में सात जिलों के लोगों के नाम वृद्धावस्था पेंशन भेज कर 67 लाख का बंदरबांट किया गया।

दैनिक जागरण ने तीन अप्रैल के अंक में खबर छापकर राजफाश किया था। इसके बाद जिला अधिकारी की ओर से कराई गई जांच में प्रथम दृष्टया खबर के तथ्य सही पाए जाने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को निलंबित किए जाने की संस्तुति कर दी गई। शासन ने निलंबन कार्रवाई के साथ ही उच्च स्तरीय जांच को तीन सदस्य समिति गठित कर दी।

समाज कल्याण विभाग के खाते में घपला

लगभग डेढ़ माह चली जांच के बाद समाज कल्याण विभाग में 2,390 खातों के माध्यम से दो करोड़ 52 लाख 39,000 रुपये की धनराशि के घपले की पुष्टि की गई। जांच के दौरान निदेशक की ओर से स्थानीय कार्यालय को खाता दारू की सूची मुहैया कराई गई। जिसमें बैंक आफ बड़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक, बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, इंडियन बैंक समेत प्रमुख बैंकों के अलावा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाताधारक शामिल थे।

ऐसे दिया हेराफेरी को अंजाम

फर्जी वाले को अंजाम देने वाले जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार की ओर से रखे गए सीतापुर के तीन युवकों ने शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी हरदोई, कासगंज, एटा तथा फर्रुखाबाद जिलों से 561 लोगों के खाते जुटाकर उनमें लगभग 67 लाख की धनराशि भेज दी। जिला समाज कल्याण अधिकारी वंदना सिंह ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ( आईपीपीबी ) प्रबंधक अमरदीप शुक्ला से संपर्क कर रिकवरी के लिए पत्र सौंपा।

यह भी पढ़ें: Deoria Murder Case: साधू दुबे को गुजरात से बुलाएगी पुलिस, जमीन विवाद को लेकर पूछेगी ये सवाल; अब खुलेंगे कई राज

2.24 करोड़ की रिकवरी है बाकी

आइपीपीबी के प्रबंधक ने शाहजहांपुर के 204 खातों के सापेक्ष 2.58 लाख, सीतापुर के 157 खातों के सापेक्ष 4.86 लाख, लखीमपुर खीरी के 173 खातों के सापेक्ष 2.55 लाख, हरदोई के नौ खातों के सापेक्ष 57 हजार, समेत कुल 10 लाख 56 हजार की रिकवरी कर जिला समाज कल्याण अधिकारी वंदना सिंह को चेक सौंप दिया है। अन्य बैंक शाखाओं के माध्यम लगभग 18 लाख की रिकवरी की जा चुकी है। अभी 2.24 करोड़ की रिकवरी बाकी है।

अधिकारी ने कही ये बात

वृद्धावस्था पेंशन की 2.52 करोड़ धनराशि में अब तक 28 लाख की रिकवरी हो चुकी है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के प्रबंधक के सहयोग से 10.56 लाख की रिकवरी हुई है। 150 से अधिक खाताधारक को नोटिस जारी किए गए हैं।- वंदना सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, शाहजहांपुर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।