Move to Jagran APP

Shahjahanpur: पिता लघुशंका करने स्कूटी से उतरे, दोनों बेटों को कुचल गई स्कूल बस; बेबस होकर देखते रहे गुरमेल

Shahjahanpur Road Accident शाहजहांपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कृषक गुरमेल सिंह प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी दोनों बेटों को स्कूटी से स्कूल छोड़ने जा रहे थे मगर मौत ने झपट्टा मार दिया। वह रास्ते में लघुशंका करने के लिए स्कूटी से उतरे इतने में सड़क किनारे खड़े बेटों को स्कूल बस कुचल गई। बेटों को मौत के मुंह में जाते देख गुरमेल बस देखते रह गए।

By Jagran News Edited By: Swati Singh Updated: Fri, 22 Dec 2023 10:25 AM (IST)
Hero Image
शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसा, दो सगे भाईयों को कुचल गई स्कूल बस
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। बेटों की सुविधा-सुरक्षा की चिंता में गुरमेल न कोहरे की परवाह करते न बरसते बादलों की। प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी दोनों बेटों को स्कूटी से स्कूल छोड़ने जा रहे थे मगर, मौत ने झपट्टा मार दिया। वह रास्ते में लघुशंका करने के लिए स्कूटी से उतरे, इतने में सड़क किनारे खड़े बेटों को स्कूल बस कुचल गई।

10 कदम दूरी पर खड़े बेबस गुरमेल चिल्लाते रह गए। देर शाम पुलिस ने आरोपित बस चालक प्रद्युम्न को पकड़ लिया। पुलिस आशंका जता रही कि हल्के कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़ी स्कूटी और दोनों बच्चे बस चालक को दिखाई नहीं दिए।

स्कूल छोड़ने जा रहे थे गुरमेल

कृषक गुरमेल सिंह का बेटा जीतपाल कक्षा नौ और हरमीत कक्षा दो में पढ़ता था। स्वजन के अनुसार, सुबह आठ बजे वह दोनों बेटों को संत सुखदेव सिंह स्कूल छोड़ने जा रहे थे। उदरा मोड़ से पहले गुरमेल ने लघुशंका के लिए स्कूटी रोकी। वह खेत की ओर बढ़ गए, जबकि दोनों बेटे सड़क से सटी स्कूटी के पास खड़े थे।

स्कूल की बस ने दोनों बेटों को कुचला

बंडा की ओर से आ रही पुवायां के दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की बस ने जीतपाल और हरमीत को कुचल दिया। दुर्घटना के बाद बस चालक फरार हो गया। कुछ राहगीरों की सहायता से गुरमेल दोनों बेटों को लेकर अस्पताल गए मगर, चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर प्रदर्शन किया। थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा, गुरमेल की तहरीर के अनुसार प्राथमिकी लिखी जाएगी। बस चालक प्रद्युम्न को पकड़ लिया है। गुरमेल की एक बेटी की पिछले वर्ष बीमारी से मृत्यु हो चुकी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।