Lucknow-Delhi National Highway लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरेली मोड़ से सीतापुर तक का सफर जल्द ही और भी सुरक्षित हो जाएगा। तेज गति में वाहन होने के कारण कई बार चालक भ्रमित हो जाते हैं। अगले दो महीनों में चार अधूरे पुलों का निर्माण पूरा होने जा रहा है। इससे हादसों में कमी आएगी और जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर/रोजा। Lucknow-Delhi National Highway: लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरेली मोड़ से सीतापुर तक का सफर और ज्यादा सुरक्षित होगा। अगले दो माह में अधूरे चार पुलों का निर्माण पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही हाईवे पर होने वाले हादसों में भी कमी आएगी। हाईवे पर बरेली मोड़ से हरदोई बाइपास के लिए बढ़ेंगे तो गर्रा नदी पर अचानक एक पुल मिलेगा, जिस कारण यहां पर डायवर्जन किया गया है।
कई बार चालक हो जाते हैं भ्रमित
तेज गति में वाहन होने के कारण कई बार चालक भ्रमित हो जाते हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत सर्दियों में कोहरे के समय होती है। वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते हैं। कुछ ऐसी ही स्थिति इसी हाईवे पर सीतापुर जिले की सीमा में है। वहां पर अभी तीन पुलों का निर्माण अधूरा होने के कारण हाईवे पर सफर करने वालों को जाम व अन्य दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इस दिक्कत को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने फरवरी में इन चारों पुलों के साथ ही सीतापुर की हेमपुर क्रासिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण के लिए बरेली की जगदीश शरण कंपनी को कार्य सौंपा था। 90 करोड़ की लागत से इन पांचों पुलों का निर्माण कराया जाना था। सीतापुर में एक पुल पर काम पूरा हो गया है। गर्रा नदी के पुल सहित शेष चार पर अभी निर्माण चल रहा है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: सर्दियों के लिए बंद हुई विश्व धरोहर फूलों की घाटी, इस साल पार्क प्रशासन ने कमाए 39 लाख 39 हजार 250 रुपये
जनवरी में मिल सकती राहत
कंपनी को फरवरी 2025 तक का समय दिया गया है, लेकिन संबंधित अधिकारी दिसंबर में कार्य पूरा कराने का दावा कर रहे हैं। हालांकि जिस तरह से कार्य की गति धीमी है। ऐसे में इसके निर्माण में दो माह का समय लगना तय है।
लगता है आए दिन जाम
एकल पुल होने के कारण इस पर दोनों तरफ के वाहनों का आवागमन होता है। जिस कारण कई बार घंटों जाम भी लगता है। यहां पर दूसरे अधूरे पुल का निर्माण पूरा कराया जा रहा है। इसकी लंबाई 81 मीटर व चौड़ाई 12.50 मीटर होगी। निर्माण पूरा होने से हादसे की संभावना कम हो जाएगी। जाम भी नहीं लगेगा।
काम में तेजी लाई जाएगी। 10 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच गर्रा नदी पर पुल का काम पूरा कराकर इस पर यातायात शुरू करा दिया जाएगा। सीतापुर के पास पुल संख्या 416 पर यातायात शुरू हो गया है। 20 नवंबर तक पुल नंबर 411 का काम पूरा हो जाएगा। 10 दिसंबर तक पिरई और चिरई नदी के पुल पर यातायात शुरू हो जाएगा।
-विवेक दबे, प्रोजेक्ट मैनेजर, जगदीश शरण एंड कंपनी
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: नदी में कूड़ा डालने पर अब होगा जुर्माना, वन विभाग ने अपनाया सख्त रुख
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।