Saharanpur News: करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत, कबूतर पकड़ने के लिए निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट में थे उतरे
उत्तर प्रदेश के देवबंद के बड़जियाउलहक मोहल्ले में दो सगे भाइयों की करंट की चपेट में आने से मौत हो जाती है। दरअसल वहां एक निर्माणाधीन इमारत है। बारिश होने के कारण इमारत के बेसमेंट में पानी भरा हुआ था। बेसमेंट में लगे सबमर्सिबल के कारण पानी में करंट पहुंच गया था। दोनों भाई जब कबूतर पकड़ने के लिए उतरे तो हादसा हो गया।
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। देवबंद के बड़जियाउलहक मोहल्ले में निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट में भरे बरसात के पानी में करंट आने से दो भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई कबूतर पकड़ने के लिए पानी में उतरे थे।
बुधवार दोपहर तीन बजे 17 वर्षीय उजैफ और 14 वर्षीय सुफियान बेसमेंट की दीवार पर बैठे कबूतर पकड़ने गए थे। बेसमेंट में लगे सबमर्सिबल के कारण पानी में करंट पहुंच गया था। दोनों भाई पानी में उतरे तो करंट की चपेट में आ गए।
बिजली का तार काटकर दोनों भाइयों को निकाला बाहर
शोर सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने बिजली का तार काटकर अलग किया और दोनों भाइयों को बाहर निकाला लेकिन तब तक उजैफ की मौत हो चुकी थी। सुफियान को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।इमारत के मालिक पर मुकदमा
इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि पिता नौशाद कुरैशी की तहरीर पर इमारत के मालिक वकार, भुट्टू और सऊद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिस निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट में यह घटना हुई उसके स्वामी द्वारा लिए गए लोन की अदायगी नहीं करने पर पांच साल पहले पंजाब नेशनल बैंक ने इसे बंधक बना लिया था।
बैंक प्रबंधक अर्चना का कहना है कि बंधक बनाई गई संपत्ति की उन्हें जानकारी नहीं है। उनके कार्यकाल से पूर्व का मामला है। दस्तावेजों की जांच करने के बाद ही जानकारी दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें- Lucknow Rains: विधानसभा में घुसा बारिश का पानी, CM योगी को दूसरे रास्ते से निकाला गया बाहर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।