कांट क्षेत्र के रसकूपा बहादुरपुर गांव स्थित भट्ठे के पास फर्रुखाबाद जा रही शाहजहांपुर डिपो की बस ने बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों के सिर रौंदते हुए बस निकल गई। सामने चल रहे कई अन्य लोग भी बाल-बाल बच गए। चालक ने भागने का प्रयास किया तो उसे लोगों ने पकड़ लिया। पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया।
संवाद सूत्र, कांट। बरात में जा रहे बाइक सवार मामा-भांजे को सोमवार को बस ने रौंद दिया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। मृत्यु हो गई। जबकि कई अन्य लोग बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद चालक ने बस भगाने का प्रयास किया तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया।
मरने वाले हरदोई व लखीमपुर के रहने वाले थे।
कांट क्षेत्र के जमौर गांव निवासी मोनू की बरात सोमवार को अल्लाहगंज क्षेत्र के कोयला ज्ञानपुर गांव गई। जिसमें लखीमपुर के मोहम्मदी क्षेत्र के बेहटी गांव निवासी आफताब अपने मामा हरदोई के बेहटा गोकुल क्षेत्र के भदौना गांव निवासी रईस बाइक से अल्हागंज जा रहे थे।
भाग रहे चालक को भीड़ ने पकड़ा
कांट क्षेत्र के रसकूपा बहादुरपुर गांव स्थित भट्ठे के पास फर्रुखाबाद जा रही शाहजहांपुर डिपो की बस ने बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों के सिर रौंदते हुए बस निकल गई। सामने चल रहे कई अन्य लोग भी बाल-बाल बच गए। चालक ने भागने का प्रयास किया तो उसे लोगों ने पकड़ लिया। पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं दोनों के रिश्तेदारों को जब हादसे की जानकारी हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गए।
इसके बाद सड़क पर जाम लगा दिया। करीब दो घंटे बाद पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। जाम लगने पर लोगों को परेशान भी होना पड़ा। छोटे वाहन गांवों के रास्ते से निकाले गए, जबकि बड़े वाहन जाम खुलने के बाद निकाले गए। जिस बस से हादसा हुआ उसे पुलिस ने थाने में खड़ा करा दिया। बस में सवार लोग दूसरे वाहनों से अपने गंतव्य को रवाना हो गए।
बस चालक को पकड़ लिया गया हैं। उसके विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-प्रयांक जैन, सीओ सदर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।