Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP Bijli Vibhag : नए साल बिजली विभाग ने दिया बड़ा झटका, 1 जनवरी से काटने जा रहा ऐसे लोगों के बिजली कनेक्शन

UP Bijli Vibhag एक जनवरी से कनेक्शन काटने के लिए भी अभियान शुरू किया जाएगा। अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा ने बताया कि विशेष अभियान के तहत राजस्व वसूली बढ़ी है। करीब एक हजार चोरी के प्रकरण भी निस्तारित हो गए हैं। इन प्रकरण से पांच करोड़ रुपये जमा कराए गए है। वहीं अब ऐसे लोगों के कनेक्शन काटे जाएंगे।

By Ambuj Kumar Mishra Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sun, 31 Dec 2023 11:50 PM (IST)
Hero Image
UP Bijli Vibhag : नए साल बिजली विभाग ने दिया बड़ा झटका

जासं, शाहजहांपुर : एकमुश्त समाधान योजना के तहत दिसंबर माह में बिजली विभाग ने करीब 70 करोड़ रुपये जमा करा लिए। इस योजना के तहत जिले में करीब 70 हजार उपभोक्ताओं ने पंजीयन कराया था। अब तक जिन बड़े बकायेदारों ने बिल जमा नहीं किए हैं, उनकी मोहलत भी खत्म हो चुकी है।

एक जनवरी से कनेक्शन काटने के लिए भी अभियान शुरू किया जाएगा। अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा ने बताया कि विशेष अभियान के तहत राजस्व वसूली बढ़ी है। करीब एक हजार चोरी के प्रकरण भी निस्तारित हो गए हैं। इन प्रकरण से पांच करोड़ रुपये जमा कराए गए है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें