School Holiday : यूपी के इस जिले में स्कूलों की बढ़ाई गईं छुट्टियां, अब सीधे इस तारीख को बच्चों को जाना होगा स्कूल
बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए। अस्पतालों में भी भारी भीड़ रही। बेसिक शिक्षा परिषद के निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने लू का प्रकोप देख कक्षा आठ तक के स्कूलों में 24 जून तक का अवकाश बढ़ा दिया है। उन्होंने प्रदेश के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी पत्र में 25 जून को सुबह साढ़े सात बजे से अपराह्न डेढ़ बजे तक विद्यालय खोले जाने का निर्देश दिया है।
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : रेगिस्तानी गर्म हवाओं से जनजीवन बेहाल है। तेज हवा के साथ वायुमंडल की आर्द्रता घटने से तापमान में भी वृद्धि दर्ज हो रही है। मौसम विभाग ने जारी अलर्ट में 19 जून तक भीषण गर्मी की संभावना जताने के साथ ही फसल सुरक्षा की सलाह दी है। शासन ने लू का प्रकोप देख कक्षा आठ तक के विद्यालयों में 24 जून तक का अवकाश घोषित कर दिया है।
शनिवार को सुबह से ही मौसम शुष्क हो गया। दोपहर में लगभग 25 किमी प्रति घंटा की तेज गर्म हवाओं के थपेड़ों से जनजीवन बेहाल रहा। लोगों को दोपहिया वाहनों से सफर करना मुश्किल हो गया। वायुमंडल की आर्द्रता कमोवेश ठीक रही, लेकिन सामान्य दो तीन डिग्री सेल्सियस अधिक का तापमान सेहत पर भारी पड़ा।
बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए। अस्पतालों में भी भारी भीड़ रही। बेसिक शिक्षा परिषद के निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने लू का प्रकोप देख कक्षा आठ तक के स्कूलों में 24 जून तक का अवकाश बढ़ा दिया है। उन्होंने प्रदेश के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी पत्र में 25 जून को सुबह साढ़े सात बजे से अपराह्न डेढ़ बजे तक विद्यालय खोले जाने का निर्देश दिया है।
28 जून से छात्र छात्राओं को सुबह साढ़े सात बजे से दस बजे तक पढ़ाने को कहा गया है। एक जुलाई से सुबह साढे सात बजे से अपराह्न डेढ़ बजे तक नियमित विद्यालय खोलने के लिए कहा गया है। 25 जून से 30 जून तक विद्यालयों में साफ सफाई, स्कूल चलो अभियान समेत अन्य गतिविधियां संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
फसल सुरक्षा की सलाह
राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी डा. अतुल सिंह ने जारी मौसम अलर्ट में फसल सुरक्षा की सलाह दी है। उन्होंने धान की पौध समेत मूंग, मूंगफली, गन्ना, सूरजमुखी, उर्द, मक्का आदि की फसलों की हल्की सिंचाई का सुझाव दिया है। कहा कि गर्मी में खेतों में नमी बनाए रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने 25 जून के बाद मानसून की संभावना जताई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।