Move to Jagran APP

UP News: मायके गई पत्नी को पति ने किया फोन पर दिया तलाक, दहेज में मांगी थी बाइक और एक लाख रुपये

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति ने बाइक की मांग पूरी न होने पर उसे तलाक दे दिया। शुक्रवार को महिला ने एसपी के आदेश पर प्राथमिकी पंजीकृत कराई है। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Fri, 02 Aug 2024 07:36 PM (IST)
Hero Image
दहेज में बाइक नहीं मिली, फोन पर दे दिया तलाक।
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। दहेज में बाइक व एक लाख रुपये न मिलने पर युवक ने पत्नी को फोन पर तलाक दे दिया। शुक्रवार को महिला ने एसपी के आदेश पर प्राथमिकी पंजीकृत कराई है।

सदर क्षेत्र के महमंद जंगला निवासी कनीज उर्फ फातिमा ने एसपी को बताया कि 31 अगस्त 2022 को उसका निकाह रिजवान खां से हुआ था। निकाह के दौरान ही रिजवान ने दहेज में बाइक व एक लाख रुपये की मांग की थी। तब रिश्तेदारों के समझाने पर उसने निकाह तो कर लिया था, लेकिन बाद में प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। 

गर्भवती होने पर कनीज मायके चली गई थी। 15 जनवरी को बेटी को जन्म दिया था लेकिन रिजवान उसे दोबारा मायके से लेने नहीं गया। 23 जुलाई को उसने फोन कर तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर लिया। 

30 जुलाई को एसपी अशोक कुमार मीणा को कनीज ने पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। एसपी के आदेश पर शुक्रवार सुबह प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई। तीन तलाक को लेकर सख्त कानून बनने के बाद भी जिले में इस तरह के मामले कम नहीं हो रहे हैं। 

प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Agra News : सर्राफ की दुकान में तमंचे लेकर घुसे बदमाश, पिता-पुत्र के हौंसले के आगे पस्त; फायरिंग करते हुए भाग निकले

यह भी पढ़ें: UP News: एक महीने तक चलेगा 'अतिक्रमण हटाओ अभियान', खाली कराए फुटपाथ; सड़क पर रखा सामान जब्त

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।