Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP News: रात को ढाई बजे चूहे ने अचानक बजा दिया सप्तक्रांति एक्सप्रेस का अलार्म, सूनसान स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन

दिल्ली के आनंद बिहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस रात करीब ढाई बजे जैसे ही तिलहर रेलवे स्टेशन से आगे निकली तो इंजन से चार कोच पीछे एसी कोच का अलार्म बज गया। लोको पायलट राजकुमार ने ट्रेन को बंथरा स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया।

By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Fri, 06 Jan 2023 12:59 AM (IST)
Hero Image
ट्रेन के एसी कोच के पैनल में चूहा पहुंच गया था।

शाहजहांपुर, जागरण संवाददाता: लखनऊ-दिल्ली रेल मार्ग पर चूहे ने अलार्म बजाकर सप्तक्रांति एक्सप्रेस को रोक दिया। ट्रेन के एसी कोच के पैनल में चूहा पहुंच गया था। लोको पायलट की सूचना पर पहुंची इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने उसे बाहर निकालकर ट्रेन को रवाना किया।

दिल्ली के आनंद बिहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस रात करीब ढाई बजे जैसे ही तिलहर रेलवे स्टेशन से आगे निकली तो इंजन से चार कोच पीछे एसी कोच का अलार्म बज गया। लोको पायलट राजकुमार ने ट्रेन को बंथरा स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया।

कोच में मौजूद इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद एसी कोच में लगे पैनल को खोलकर देखा तो उसमे चूहा मरा पड़ा था। चूहे को पैनल से बाहर निकालने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। 

रात में सुनसान स्थान पर ट्रेन रोके जाने से यात्री भी एक पल के लिए घबरा गए। दो बजकर 50 मिनट पर जब ट्रेन को रवाना किया गया तो यात्रियों ने भी राहत की सांस ली।

ससुराल आए फोरमैन युवक की मौत, हत्या की आशंका

बंडा, जागरण टीम: पुवायां थाना क्षेत्र के दियूरिया कॉलोनी गांव निवासी रंजीत कुमार कई सालों से सिंधौली में कंबाइन पर फोरमैन का काम करते थे। उनकी शादी चार साल पहले बंडा क्षेत्र के मियांपुर गांव निवासी मुन्नालाल की बेटी सीमा देवी से हुई थी। सीमा काफी समय से अपने मायके में ही रह रही थी। 

बुधवार को रंजीत ससुराल आये थे। गुरुवार सुबह वह गांव के पास सड़क के किनारे बेहोशी की हालत में ग्रामीणों को पड़े मिले। गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक संदीप मिश्रा ने बताया कि पति-पत्नी का विवाद होने की बात सामने आ रही है। प्रथम दृष्टया जहरीला पदार्थ खाने से मृत्यु होने की आशंका लग रही है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर