Move to Jagran APP

UP Police : बाढ़ में फंसी एएसपी की गाड़ी- बाल-बाल बचे; पुलिसकर्मियों के फूल गए हाथ-पांव

UP News in Hindi शाहजहांपुर क्षेत्र में बारिश के बाद अब बाढ़ का कहर जारी है। कई गांवों में पानी घुसने के बाद वहां से लोगों को रेस्क्यू किया गया है। वहीं एएसपी सिटी संजय कुमार की गाड़ी रिंग रोड पर फंस गई। हालांकि चालक की समझदारी से जैसे-तैसे उनकी गाड़ी को निकाला गया। जबकि उनसे आगे चल रही एक कार पानी में डूब गई।

By Ambuj Kumar Mishra Edited By: Mohammed Ammar Updated: Thu, 11 Jul 2024 10:12 PM (IST)
Hero Image
कई दिन से हो रही लगातार बारिश के बाद क्षेत्र में बाढ़ आ गई है।
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। बाढ़ के पानी में गुरुवार दोपहर में एएसपी सिटी संजय कुमार की गाड़ी रिंग रोड पर फंस गई। चालक की सूझबूझ से जैसे-तैसे गाड़ी को निकाला गया। जबकि उनसे आगे चल रही एक कार पानी में डूब गई। कार सवार लोगों ने जैसे-तैसे बाहर निकलकर जान बचाई।

रिंग रोड से सुभाषनगर मार्ग पर जलभराव अधिक होने पर एएसपी सिटी ने सदर प्रभारी निरीक्षक रवींद्र सिंह को बुलाकर मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद करा दिया। सुभाषनगर के दोनों साइडों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगवा दी गई। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने ट्रैक्टर भेजकर कार को जैसे-तैसे बाहर निकलवाया।

यह भी पढ़ें : SDM को फोन कर बोला युवक- जूते मारकर सिर फोड़ दूंगा; इसके बाद अफसर ने कर दिया यह काम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।