Move to Jagran APP

शुरुआती शिक्षा यूपी में हुई, पिता चिकित्सक थे; इस जिले के रहने वाले हैं उत्तराखंड के नए DGP दीपम सेठ

उत्तराखंड के नए डीजीपी दीपम सेठ शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। उनके पिता चिकित्सक थे और उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा सेंट पाल इंटर कॉलेज से पूरी की। इसके बाद वह नैनीताल चले गए। दीपम सेठ 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्होंने 25 नवंबर को उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय पहुंचकर डीजीपी का पदभार संभाल लिया है। उनके डीजीपी बनने पर रिश्तेदारों में खुशी की लहर है।

By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Mon, 25 Nov 2024 05:32 PM (IST)
Hero Image
दीपम सेठ शाहजहांपुर जिले के रहने वाले हैं। (तस्वीर जागरण)
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। दीपम सेठ को उत्तराखंड का नया डीजीपी बनाए जाने के बाद शाहजहांपुर में उनके रिश्तेदारों में भी खुशी का माहौल है। दीपम का परिवार चौक के कूंचालाला मोहल्ले में रहता था। उनके पिता राधारमण सेठ चिकित्सक थे। शुरुआती शिक्षा यहां के सेंट पाल इंटर कॉलेज में हुई। उसके बाद वह पढ़ने के लिए नैनीताल चले गए।

लगभग 22 वर्ष पहले पिता राधारमण सेठ भी यहां से मकान व अन्य संपत्ति बेचकर परिवार के साथ बरेली में जाकर रहने लगे। राधारमण के चचेरे भाई व्यापार मंडल के जिला महामंत्री सुरेंद्र सेठ ने बताया कि दीपम के छोटे भाई अनुपम सेठ व उनकी पत्नी बरेली के केशलता अस्पताल में चिकित्सक हैं।

उन्होंने बताया कि दीपम के इस मुकाम तक पहुंचने में भाभी पुष्पा का अहम योगदान रहा। सिविल सर्विस की तैयारी के लिए वह उन्हें प्रेरित करती रहीं। हालांकि सात वर्ष पूर्व उनका निधन हो गया था। सुरेंद्र सेठ ने बताया कि भतीजे से पिछले काफी समय से भेंट तो नहीं हो सकी, लेकिन इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने की जानकारी मिली तो फोन करके बधाई दी है।

1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं दीपम सेठ

बता दें कि 1995 के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ ने 25 नवंबर को उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय पहुंचकर डीजीपी का पदभार संभाल लिया है। इस मौके पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एडीजी स्तर के कई अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और उनको बधाई दी।

इस मौके पर उन्होंने अपनी प्राथमिकता भी गिनाई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम किया जाएगा। साथ ही उत्तराखंड में आमजन की समस्याओं के निस्तारण के पर सबसे ज्यादा फोकस होगा। इसी तरह से यातायात व्यवस्था को लेकर भी बेहतर प्लान बनाने की बात कही।

कानून व्यवस्था बेहतर करने के लिए इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी का अभियान

डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस सभी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए सक्षम है। ऐसे में उत्तराखंड के पुलिस जवान बेहतर काम करेंगे। उनका कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वर्ष 2022 में उन्होंने आईआईटी रुड़की से पीएचडी की। शेरवुड कॉलेज नैनीताल से सीनियर सेकेण्डरी और BITS पिलानी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। पुलिस सेवा में आने के बाद उन्होंने लगातार पढ़ाई जारी रखी और 1997 में ओस्मानिया विश्वविद्यालय से पुलिस प्रबंधन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की।

इसे भी पढ़ें- Uttarakhand DGP: उत्तराखंड के नए डीजीपी बने दीपम सेठ, 1995 बैच के हैं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।