क्रिकेट पिच पर मौत; बॉलिंग के लिए दौड़ते-दौड़ते गिर पड़ा 28 साल का खिलाड़ी, अस्पताल लेकर गए लेकिन नहीं उठ सका युवक
Shamli News शामली में युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। 28 वर्षीय युवक की क्रिकेट खेलते समय मौत होने से सभी सदमे में हैं। परिवार में इकलौता लड़का था युवक। युवक की तीन साल पहले शादी हुई थी। तेरह महीने की एक बेटी भी है। चिकित्सकों का मानना है कि हार्ट अटैक के कारण मौत हो सकती है।
जागरगण संवाददाता, शामली। दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे युवक की गेंद फेंकने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। युवक तीन बहनों का इकलौता भाई था। युवक की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया है। युवक की 13 महीने की एक बेटी भी है।
दोस्तों संग क्रिकेट खेलने गया था युवक
आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के विवेक विहार निवासी सर्राफ व्यापारी सुखमाल वर्मा के पुत्र 28 वर्षीय कुलदीप शनिवार की सुबह अपने दोस्ताें के साथ शहर के वीवी पीजी कालेज के मैदान में क्रिकेट खेलने के लिए गया था। आसपास के लोगों ने बताया कि जैसे कुलदीप गेंद फेंकने के लिए दौड़ा तो जमीन पर गिर गया। इसके बाद वह नहीं उठा।
ये भी पढ़ेंः यूपी में हनुमान जी का ऐसा मंदिर को जहां पत्र भेजकर मांगते हैं मन्नत, बाबा नीब करौरी से जुड़ी है एक कहानी
अस्पताल लेकर गए स्वजन
दोस्तों ने स्वजन को सूचना दी और उसको शहर के गंगा अमृत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि युवक की मौत हृदय गति रुकने से हुई है। युवक की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया। मृतक तीन बहनों का इकलौता भाई था।
ये भी पढ़ेंः UP News: सावधान! अब लापरवाही की तो भरना पड़ेगा तगड़ा जुर्माना; पुलिस चूक भी जाए तब भी कटेगी जेब, लागू हो गई ऐसी व्यवस्था
13 महीने की बेटी
तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी। मृतक की 13 महीने की बेटी भी है। युवक की मौत के बाद सर्राफा व्यापारियों में शोक है उन्होंने बाजार बंद कर दिया। मृतक के घर के बाहर आसपास के लोगों की भीड़ लगी हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।