Move to Jagran APP

Shamli में पूरे परिवार का मतांतरण; फ्री फायर से फंसाया, शादी का वादा कर सूरज से बनाया असद, मौलाना सहित 8 पकड़े

Shamli News In Hindi ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो महीने से एक मौलाना भी इनके घर शुक्रवार के दिन आता था और नमाज पढ़ाई जाती थी। शुक्रवार को जिस समय पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया वह उस दौरान घर में नमाज पढ़ रहे थे। पुलिस ने मौके से धार्मिक पुस्तेकें और उर्दू साहित्य भी बरामद किया है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sat, 16 Sep 2023 04:11 PM (IST)
Hero Image
पबजी गेम पर बिछाया था मतांतरण का जाल
शामली, जागरण संवाददाता। पूरे परिवार का मतांतरण कर मुस्लिम बनाने के लिए एक युवती ने पबजी गेम पर पहले युवक से दोस्ती की थी। इसके बाद झूठे प्यार के जाल में फंसाया और शादी करने का वायदा करते हुए मुस्लिम धर्म अपनाने की शर्त रखी थी।

इसके लिए युवती ने परिवार को पैसा दिलाने का भी लालच दिया था। पुलिस पूछताछ में यह भी स्पष्ट हुआ कि पिछले दो साल से युवती परिवार के संपर्क में थी। करीब दो महीने से प्रत्येक सप्ताह मौलाना व अन्य दिन मुस्लिम समाज से जुड़े लोग इनके घर आते थे।

एक मौलाना सहित आठ लोग पुलिस ने पकड़े

थानाभवन क्षेत्र के गांव मादलपुर में ग्रामीणों की सूचना पर थानाभवन पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक मौलाना, युवक समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया था। पुलिस ने देर रात तक सभी लोगों से अलग-अलग पूछताछ की। सुबह थाने पहुंचकर स्थानीय आइबी और एलआइयू ने भी पूछताछ की है।

संबंधित खबरः Shamli: पूरे परिवार को मतांतरण कर मुस्लिम बनाने की थी तैयारी, लोगों के शोर से पहुंची पुलिस; हिरासत में मौलाना

दो साल पहले पबजी पर हुई थी दोस्ती

पुलिस पूछताछ में युवती ने बताया कि राजेंद्र का लड़का 18 वर्षीय सूरज दो साल पहले पबजी गेम के माध्यम से संपर्क में आया था। इसके बाद उन दोनों के बीच बातचीत हुई जो बाद में प्यार में बदल गई। इसके बाद लड़की ने शादी करने का वायदा करते हुए मतांतरण करने का दबाव बनाया था। यह वादा भी किया था कि वह मतांतरण कराने के नाम पर उसके परिवार को अच्छा पैसा भी दिला देगी।

इसके बाद सूरज ने अपने परिवार से लड़की की मुलाकात कराई। इसके बाद युवती का मादलपुर गांव में सूरज के घर आना-जाना शुरू हो गया। पुलिस ने उनके घर से काला झंडा़, धार्मिक पुस्तक और कई उर्दू में लिखे दस्तावेज बरामद किए है।

सूरज से बना दिया था असद

ग्रामीणों ने बताया कि युवती ने प्रेम जाल में युवक को फंसाने के बाद उसका नाम सूरज से असद करवा दिया था। 24 सितंबर को पूरा परिवार को किसी अन्य शहर में लेकर जाने की तैयारी थी, लेकिन इससे पहले ही ग्रामीणों और हिंदू नेताओं की पुलिस ने छापेमारी कर दी।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।