Move to Jagran APP

शामली में बनी रामलीला मैदान की रणनीति, राकेश टिकैत ने की किसानों से दिल्ली में अपने वाहन न लाने की अपील

राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली के रामलीला मैदान में आगामी 20 मार्च को मीटिंग होगी उसमें देशभर से किसान पहुंचेंगे। किसानों और कार्यकर्ताओं से कहा कि इस आंदोलन में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर या अन्य निजी वाहन से नहीं बल्कि ट्रेन से ही जाना है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sat, 18 Mar 2023 11:11 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली-देहरादून इकोनामिक कारिडोर के तहत भाज्जू गांव में हुई भाकियू की पंचायत। राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किया संबोधित।
शामली, जागरण टीम। दिल्ली-देहरादून इकोनामिक एक्सप्रेसवे के तहत कुड़ाना रोड पर भाज्जू गांव में कट (इंटरचेंज) की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की पंचायत हुई। उसमें भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि यहां कट तो ट्रैक्टर बना लेगा, लेकिन प्रशासन खुद यह कट दिलवा दे, तो अच्छा रहेगा।

कट मिलते ही बढ़ जाएंगे जमीन के दाम

शुक्रवार को आयोजित पंचायत के दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि भाज्जू गांव और उसके आसपास अनेक गांव बसे हैं, जिन्हें दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर कट चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां कट मिलते ही जमीनों के दाम भी पांच गुना बढ़ जाएंगे, लेकिन जमीन बेचनी नहीं है, बल्कि बच्चों के लिए संभालकर रखनी है। कहा कि हमने पूरे देश में हाईवे पर कट दिलवाए, यहां भी कट मिलेगा, क्योंकि गाड़ियां तब जाएंगी जब रास्ता हो जाएगा। कहा कि पूजा-पाठ वाली सरकार है, यह पूजा पाठ करना चाहती है। अधिकारी को भी बांध लेती है। अगर एकजुट नहीं रहे तो सब मारे जाओगे, हमारा इलाज तो विपक्ष वालों ने करा है, इनके भरोसे भी नहीं रहना।

बीजेपी पर्चे कैंसल कराती है

राकेश टिकैत ने कहा कि जिला पंचायत के चुनाव में क्या हुआ वह आपने देखा होगा। यह गन्ना समिति का चुनाव है, उसमें भी पार्टी के लोगों ने अपने लोगों को जिताने का काम किया। कहा कि बीजेपी के लोग पर्चे कैंसल कराते हैं, अपने लोगों को जिताते हैं। उन्होंने कहा कि खाप पंचायतों पर सरकार का सबसे ज्यादा टारगेट है, यह खाप पंचायतों को जाट खाप पंचायत बनाना चाहते हैं, खाप पंचायतों के नए-नए संगठन बनाएंगे, पंचायतों को आपस में लड़ आएंगे और किसान संगठन को कमजोर करने का काम करेंगे। कहा कि मुख्यमंत्री गेरुआ वस्त्र धारण करके झूठ नहीं बोलते, लेकिन उन्होंने कहा था कि 2027 तक बिजली मुफ्त रहेगी और और हम बिजली फ्री लेकर रहेंगे मीटर को चोर उखाड़कर ले जा रहे हैं। बिजली वालों का आंदोलन चल रहा है बिजली के कर्मचारियों के साथ हम पहले से हैं। हमारा पूरा समर्थन बिजली कर्मचारियों के साथ है। अन्य कर्मचारियों को हमारा पूरा समर्थन रहेगा जो भी आंदोलन करेगा।

कट दिलाए जाने का दिया आश्वासन

पंचायत में पहुंचे अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने किसानों को भरोसा दिया कि एनएचएआई के परियोजना निदेशक के साथ वार्ता कर भाज्जू में कट दिलाए जाने की समस्या का समाधान निकाला जाएगा। इस दौरान भाकियू के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत, सचिव विदेश मलिक, बिजेंद्र सिंह बाबरी ने भी विचार रखे। पंचायत की अध्यक्षता चौधरी दरयाव सिंह और संचालन ओमपाल सिंह मलिक ने किया। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।