Bulldozer Action: कई वर्षों से कर रखा था कब्जा; सूचना मिलते ही SDM ने भेजा बुलडोजर; सब फिर चुपचाप देखते रहे कार्रवाई
खेडी खुशनाम गांव में वर्षों से कब्जाई गई सार्वजनिक चकरोड को प्रशासन ने पुलिस की मदद से मुक्त करा लिया। नायब तहसीलदार गौरव सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यीय राजस्व टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। कुछ किसानों ने चकरोड पर कब्जा कर खेती शुरू कर दी थी जिससे अन्य किसानों को आवागमन में कठिनाई हो रही थी। बुलडोजर की मदद से चकरोड को कब्जामुक्त किया गया।
जागरण संवाददाता, चौसाना। खेडी खुशनाम गांव में वर्षों से कब्जाई हुई सार्वजनिक चकरोड को प्रशासन ने पुलिस की मदद से मुक्त करा लिया है। नायब तहसीलदार के नेतृत्व में चार सदस्यीय राजस्व टीम ने यह कार्रवाई की। चकरोड पर अवैध कब्जा कर खेती करने वाले व्यक्तियों में इस दौरान हड़कंप मच गया।
खेडी खुशनाम गांव के कुछ किसानों ने चकरोड को अपने खेत में मिला लिया था, और वर्षों से खेती कर रहे थे। इससे अन्य किसानों को आने-जाने में कठिनाई होती थी। इस समस्या को लेकर सतबीर पुत्र धूम सिंह ने एसडीएम ऊन को प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। प्रार्थनापत्र मिलने के बाद एसडीएम ने मामले की जांच के लिए नायब तहसीलदार गौरव सिंह को नियुक्त किया।
गौरव सिंह ने चार सदस्यीय टीम का गठन किया, जिसमें राजस्व कानूनगो लोकेश ठाकुर, लेखपाल लोकेश सैनी, अभिलाष, अजीत सिंह और श्याम बीर सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे। इस टीम ने मौके पर पहुंचकर चक की पैमाइश की और चकरोड पर किए गए कब्जे को हटाने की कार्रवाई की।
प्रशासन की सख्ती से हटा कब्जा
अवैध कब्जाधारियों को रोकने के लिए पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी। झगड़े की आशंका के मद्देनजर चौसाना चौकी से महिला पुलिसकर्मियों सहित अन्य पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया। प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर चकरोड को कब्जामुक्त किया और दोबारा निशानदेही कर उसकी पहचान को बहाल किया। लोगों का कहना है कि पूर्व में भी कई बार शिकायत हुई थी, लेकिन कभी कब्जामुक्त नहीं हुआ था।
नगर पंचायत का अतिक्रमण पर दूसरे दिन भी चला चाबुक
थानाभवन नगर पंचायत द्वारा मंगलवार को भी अधिशासी अधिकारी ने नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी संख्या में अतिक्रमण किए गए सामान को जब्त किया गया। वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस ने वाहनों के चालान भी काटे।मंगलवार को दूसरे दिन भी चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने नगर पंचायत कर्मचारियों की टीम के साथ हाईवे मार्ग से अतिक्रमण को हटवाया। हाईवे के दोनों ओर किनारे पर खड़े फल सब्जी के ठलों आदि को हटवाया गया।
वहीं, सड़क किनारे खड़े कुछ वाहनों कार, ट्राली, ट्रैक्टर का चालान किया गया, वहीं होर्डिंग्स आदि सामान को जब्त कर लिया। इस दौरान चेतावनी दी गई अगर दोबारा अतिक्रमण किया गया तो चालान की कार्रवाई की जाएगी।अभियान के दौरान सड़क के दोनों और व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा, जिन लोगों ने लापरवाही दिखाई उनका सामान जब्त कर लिया गया। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर प्रतिदिन अभियान चलाया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।