Move to Jagran APP

जिला बार एसोसिएशन शामली का चुनाव आज

जिला बार एसोसिएशन शामली का चुनाव गुरुवार को होगा। 168 अधिवक्ता मतदाता हैं। मतदान के बाद मतगणना होगी और परिणाम घोषित किया जाएगा।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 05 Jan 2022 10:21 PM (IST)
Hero Image
जिला बार एसोसिएशन शामली का चुनाव आज

शामली, जागरण टीम। जिला बार एसोसिएशन शामली का चुनाव गुरुवार को होगा। 168 अधिवक्ता मतदाता हैं। मतदान के बाद मतगणना होगी और परिणाम घोषित किया जाएगा।

जिला बार एसोसिएशन शामली में अध्यक्ष पद पर मुकेश गर्ग, रामपाल सिंह, राकेश शर्मा प्रत्याशी हैं। महासचिव पद पर नीलकमल, धीरेंद्र कुमार और कोषाध्यक्ष पद पर सत्यदेव मेथल, मणिकांत शर्मा ने उम्मीदवार हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सह सचिव प्रशासन, सह सचिव पुस्तकालय, सह सचिव प्रकाशन और कार्यकारिणी के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सदस्यों के पद पर निर्विरोध निर्वाचन तय है। एल्डर कमेटी के चुनाव आयुक्त पवन कुमार सैनी ने बताया कि सुबह दस से शाम चार बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतगणना शुरू की जाएगी और परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। कैराना बार एशोसिएशन अध्यक्ष व महासचिव ने ली शपथ

संवाद सूत्र, कैराना : बार भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई गई।

बुधवार को बार एसोसिएशन कैराना के बार भवन में आयोजित शपथग्रहण समारोह में जनपद न्यायाधीश गिरीश कुमार वैश्य मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्ष राम कुमार वशिष्ठ, महासचिव जावेद अली, कोषाध्यक्ष अमित मित्तल, सह सचिव प्रशासनिक उदय सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूराम, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल चौहान, पुस्तकालय अध्यक्ष राकेश कुमार और वरिष्ठ सदस्य शाकिर अली, रोहित वर्मा, मोहम्मद अजमल व राहुल सिंह, वरिष्ठ सदस्य पुष्पेंद्र निर्वाल, जितेंद्र कुमार, मुकेश गौतम, मेहरबान कुरैशी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। कार्यक्रम के दौरान प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय अरविद मलिक, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पोक्सो मुमताज अली, अपर जिला जज सुबोध सिंह, अपर जिला जज सुरेंद्र कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अलका यादव, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय कुमार वर्मा, सिविल जज सीनियर डिविजन सिविल शामली प्रतिभा, सिविल जज जूनियर डिविजन सुधा शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट अरुण सिंह न्यायिक अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी शामली संजय अग्रवाल, बार के चुनाव आयुक्तगण ब्रह्मपाल सिंह चौहान, इसपाल सिंह, मुख्त्यार हुसैन व नीरज चौहान, पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार व शैलेन्द्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।