दवाओं की पांच दुकानों की जांच-पड़ताल, मचा हड़कंप
ड्रग और नारकोटिक्स विभाग को जानकारी मिली कि पांच मेडिकल स्टोरों पर फेंसीडिल सिरप की भारी मात्रा में सप्लाई है। इस सिरप का इस्तेमाल नशे के लिए भी किया जाता है तो शनिवार को ड्रग इंस्पेक्टर ने टीम के साथ इन पांचों स्टोर पर जांच-पड़ताल की।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 26 Jan 2020 06:02 AM (IST)
शामली, जेएनएन। ड्रग और नारकोटिक्स विभाग को जानकारी मिली है कि शामली के पांच मेडिकल स्टोर एवं एजेंसी पर फेंसीडिल सिरप की भारी मात्रा में सप्लाई है। इस सिरप का इस्तेमाल नशे के लिए भी किया जाता है तो शनिवार को ड्रग इंस्पेक्टर ने टीम के साथ इन पांचों स्टोर पर जांच-पड़ताल की। कुछ दवाओं के सैंपल लिए और फेंसीडिल सिरप के क्रय-विक्रय की दो साल का ब्योरा मांगा है। ये जानकारी भी मांगी है कि यह सिरप किसे और कब बेची गई।
ड्रग इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि फेंसेडिल सिरप खांसी की दवा है, लेकिन इसका प्रयोग नशे के लिए भी किया जाता है। ड्रग और नारकोटिक्स विभाग को कंपनी से जानकारी मिली है कि शामली में अस्पताल रोड स्थित राशि मेडिकोज, वर्मा मार्केट के समीप स्थित बालाजी मेडिकल, पालिका बाजार के समीप स्थित अपना मेडिकल एजेंसी और गुरुद्वारा फाटक के समीप पुहू मेडिकल पर इस सिरप की बड़ी मात्रा में सप्लाई होती है। इस जानकारी के आधार पर इन दुकानों पर जाकर जांच-पड़ताल की गई। मेडिकल स्टोर एंव एजेंसी संचालकों को दो साल का ब्योरा देना होगा कि यह सिरप कितनी कहां से खरीदी और किसे बेची है। बिल के साथ जानकारी मांगी गई है। यह सिरप बिना डॉक्टर के पर्चे के नहीं दी जा सकती है। बालाजी मेडिकल पर कोडिन युक्त सिरप भी मिली है। यह भी कफ यानी खांसी में काम आती है, लेकिन नशे के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। इसके संचालक से इस सिरप का ब्योरा भी मांगा गया है। जो भी इन सभी के द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे, उनकी भी जांच होगी। पूरी रिपोर्ट लखनऊ भेजी जाएगी। जांच-पड़ताल के दौरान उक्त सिरप के खरीद-बिक्री के कुछ दस्तावेज भी देखे हैं। वहीं, इन पांच दुकानों से एंटी एंटीबायोटिक की एक-एक दवा के सैंपल भी लिए गए हैं, जिन्हें जांच को प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।