ड्रग इंस्पेक्टर ने किया मेडिकल स्टोर का निरीक्षण
शनिवार को कांधला व शामली के मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर संदीप शर्मा ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दवाओं का रख-रखाव सही नहीं मिला। वहीं शामली में दो संदिग्ध दवाओं के नमूने भी लिए गए। औचक निरीक्षण से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा रहा।
By JagranEdited By: Updated: Sat, 26 Jun 2021 09:23 PM (IST)
शामली, जेएनएन। शनिवार को कांधला व शामली के मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर संदीप शर्मा ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दवाओं का रख-रखाव सही नहीं मिला। वहीं, शामली में दो संदिग्ध दवाओं के नमूने भी लिए गए। औचक निरीक्षण से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा रहा।
शनिवार को ड्रग इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने कस्बा कांधला में आईजीआरएस शिकायतों के आधार पर न्यू सुपर मेडिकल स्टोर एवं भारत मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय औषधियों के क्रय विक्रय बीजकों का रखरखाव सही ढंग से नहीं पाया गया। फार्मासिस्ट मौके पर उपस्थित नहीं मिला। जिन दवाओं के क्रय बीजक प्रस्तुत नहीं किए गए। उनकी बिक्री पर रोक लगाई गई। शामली बाजार के अंदर रक्स फार्मा का भी निरीक्षण किया। यहां दो संदिग्ध दवाओं के नमूने जांच के लिए गए। रिपोर्ट आने के उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। डीआइ संदीप शर्मा ने बताया कि कमियों को निरीक्षण आख्या में अंकित कर उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा। ...
उर्वरकों की दुकानों पर छापेमारी, पांच नमूने एकत्र शामली। डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर गठित टीमों ने किसानों को गुणवत्तायुक्त उर्वरकों की उपलब्धता एवं निर्धारित दर पर बिक्री सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को उर्वरकों की दुकानों पर छापेमारी करते हुए पांच नमूने लिए। वहीं, नमूनों को प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।
ऊन में एसडीएम मणि अरोड़ा के नेतृत्व में जिला कृषि अधिकारी डा. हरिशंकर ने मै. सहकारी गन्ना विकास समिति ऊन से दो नमूने एकत्र किए गए। वहीं, शामली में एसडीएम संदीप कुमार व उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कैराना अमित कुमार ने मै. किसान सेवा सहकारी समिति लि.लांक से एक नमूना एकत्र लिया। कैराना में एसडीएम उद्भव त्रिपाठी व उप कृषि निदेशक शामली डा. शिवकुमार केसरी ने मै. साधन सहकारी समिति लि. शेखुपुरा से दो नमूने एकत्र किए। छापेमारी के दौरान उर्वरक विक्रेताओं को उर्वरक बिक्री पर अनिवार्य रूप से रखने के भी निर्देश दिए। टीम ने बताया कि एकत्र नमूनों को प्रयोगशाला में भेजा जाएगा और परिणाम के उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर कपिल कुमार, रोहित राठी आदि भी मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।