UPPCL एक ही दिन में 92 टीमों ने छापेमारी अभियान चलाया जिसमें जहां 64.22 लाख रुपये की वसूली की गई वहीं बकाया जमा न कराने पर 371 बकाएदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। बिजली विभाग की टीम अचानके से घर पहुंची और जिन लोगों ने बिजली बिल जमा नहीं कराया था उनके कनेक्शन काट दिए। इस कार्रवाई के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।
जागरण संवाददाता, शामली। जिले के 2.14 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं पर ऊर्जा निगम का 345.67 करोड़ रुपये का बिल बकाया चल रहा है। राजस्व वसूली के लिए ऊर्जा निगम ने बकाया वसूली के लिए बड़ा अभियान छेड़ दिया हैं।
इसके तहत एक ही दिन में 92 टीमों ने छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें जहां 64.22 लाख रुपये की वसूली की गई, वहीं बकाया जमा न कराने पर 371 बकाएदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। बिजली विभाग की टीम अचानके से घर पहुंची और जिन लोगों ने बिजली बिल जमा नहीं कराया था उनके कनेक्शन काट दिए। इस कार्रवाई के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।
345 करोड़ से ज्यादा है बकाया
जिला शामली की चार डिविजन में 2.14 लाख से अधिक उपभोक्ताओं पर निगम का 345.67 करोड़ रुपया बकाया चल रहा हैं। राजस्व वसूली के लिए लगातार ऊर्जा निगम की ओर से निर्देश दिए जा रहे थे, लेकिन वसूली संतोषजनक नहीं रही थी।
पश्चिमांचल विद्युत वितरण खंड की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने दो दिन पहले वसूली कई जिलों में संतोषजनक वसूली न होने पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अधिशासी अभियंता निलंबित करते हुए कई को चार्जशीट जारी की है। ऐसे में जनपद की फर्स्ट डिविजन के एक्सईएन विनोद कुमार को भी निलंबित किया गया था।
64 लाख से अधिक की वसूली
अधीक्षण अभियंता राजेश तोमर ने अधिकारियों की बैठक लेकर व्यापक अभियान छेड़ते हुए बकाया वसूली के लिए निर्देशित किया। इसके तहत गुरुवार को योजना के मुताबिक, जिले में 92 ऊर्जा निगम की टीमों ने घर-घर पहुंचकर बकाएदारों से वसूली का अभियान चलाया। यहां 2358 उपभोक्ताओं से 64 लाख 22 हजार रुपये की वसूली की गई हैं। इसके साथ ही अभियान को शत प्रतिशत वसूली पूरा होने तक जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। शामली के अवर अभियंता सौरव कुमार के मुताबिक, शहर में ही 6.5 लाख रुपये की वसूली की गई है, जबकि बिल जमा न कराने पर 87 उपभोक्ताओं के कनेक्शन कट कर दिए गए है।
ऊर्जा निगम की टीमें बकाया भुगतान के लिए लगातार जुट चुकी हैं। इसके तहत 64.22 लाख रुपये की वसूली और 371 बकाएदारों के कनेक्शन कट किए गए है। यह अभियान शत प्रतिशत वसूली होने तक निरंतर जारी रहेगा। उपभोक्ताओं से अपील है कि वे अपना बिल जल्द जमा कराएं ताकि उन्हें असुविधा का सामना न करना पड़े।
राजेश तोमर, अधीक्षण अभियंता, शामली
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।