Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Fake Currency: घर बैठे मिल रही देश और विदेशों के नकली नोटों की सप्लाई, जूतों-कपड़ों की आड़ में चल रहा खेल

Fake Currency Notes घर बैठे नकली नोटों की सप्लाई धड़ल्ले से हो रही है। भारतीय करेंसी के 100 200 और 500 के नोट उपलब्ध हैं। आनलाइन नकली नोटों का कारोबार करने वाले छह लोगों से दैनिक जागरण संवाददाता ने बातचीत की। इस दौरान पता चला कि भारतीय करेंसी के 100 200 और 500 के नोट उपलब्ध हैं। साथ ही विदेशी नोट भी उपलब्ध हैं।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Fri, 13 Oct 2023 01:50 PM (IST)
Hero Image
देश और विदेशों के नकली नोटों की सप्लाई। -जागरण ग्राफिक्स

आकाश शर्मा, शामली। घर बैठे नकली नोट की सप्लाई मिल रही है। नोटों के बारे में दावा है कि वह असली की तरह हैं, कोई पकड़ भी नहीं पाएगा। शर्त बस एक है कि कम से कम चार हजार रुपये का आर्डर देना होगा, जिसके बदले 10 हजार रुपये के नकली नोट मिल जाएंगे।

आनलाइन नकली नोटों का कारोबार करने वाले छह लोगों से दैनिक जागरण संवाददाता ने बातचीत की। उन्होंने बताया कि भारतीय करेंसी के 100, 200 और 500 के नोट उपलब्ध हैं। इसके अलावा नेपाल, बांग्लादेश, दुबई और यूरोप की करेंसी भी भेज सकते हैं। नोट ए-वन क्वालिटी के हैं, और वाटर मार्क के साथ ही 80 सीजीएम पेपर पर छपाई की गई है, जो बैंक, एटीएम में भी नहीं पकड़े जा सकते।

सप्लायर की ओर से नकली करेंसी को जूतों, कपड़ों और अन्य सामान के साथ पार्सल से भेजा जाता है। नकली नोट के सप्लायर कोड वर्ड में बातचीत करते हैं, और अधिकतर आर्डर रात के समय लेते हैं। दावा है कि तीन से चार दिन में पैसा दिए गए पते पर पहुंच जाता है।

दो अगस्त को मेरठ एसटीएफ ने शामली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बर्फखाने वाली गली निवासी इमरान को छह लाख रुपये के नकली नोट के साथ घर से गिरफ्तार किया था। आरोपित को नकली नोट की सप्लाई कांधला निवासी नफीस करता था। उनका कनेक्शन आइएसआइ के कमांडर इकबाल काना से निकला था। नोटों की सप्लाई केवल वेस्ट यूपी में की जाती थी, लेकिन इंटरनेट मीडिया पर कुछ सप्लायर पूरे देश में देश और विदेश के नकली नोट की सप्लाई कर रहे हैं। ग्राहक को नोट दिखाने के लिए वीडियो कालिंग और रील्स का सहारा लिया जाता है।

नोट- सप्लाई करने वाले व्यक्ति से बातचीत (इंटरनेट मीडिया पर)

रिपोर्टर- 200 और 500 के नोट चाहिएं।

सप्लायर- मिल जाएंगे, चार हजार रुपयों में 10 हजार के नोट मिलेंगे।

रिपोर्टर - वेस्ट यूपी के शामली जिले में चाहिए।

सप्लायर - कोरियर सर्विस दे देना, आपके पास 72 घंटे में पहुंच जाएंगे।

रिपोर्टर-वेस्ट यूपी में इससे पहले कभी भेजे हैं?

सप्लायर - भाई यूपी, पंजाब समेत पूरे देश में भेजा चुका हूं, आल इंडिया डिलवरी है।

रिपोर्टर- यह पैसा भेजते कौन से राज्य से हो?

सप्लायर - जैसे डिलवरी बाय आपके पास आएगा तो हमारा काल आ जाएगा, इसलिए नाम, मोबाइल नंबर और पता मांग रहा हूं।

रिपोर्टर - ठीक है भाई

सप्लायर - अपने एरिया का पिन कोड और पेमेंट भेज दो, आज रात को ही गड्डी निकलेगी और यह मेरा वाट्सएप नंबर है, 7206938082

रिपोर्टर - यदि मैं आपके ठिकाने पर ही लेने आ जाउं, तो कहा आना होगा?

सप्लायर- नहीं भाई, आप पैसा भेजो, माल आपके घर पहुंच जाएगा, इसलिए ही पिन कोड मांगा है।

रिपोर्टर - पुलिस का तो कोई चक्कर नहीं होगा, कभी नकली नोट बताकर पकड़ ले?

सप्लायर- भाई, ट्रस्ट करो यार, हमारे नोट तो बैंक में भी चलते हैं। हमारा विश्वास है, एक बार मंगाने के बाद आप दोबारा मंगा लोगे।

रिपोर्टर- सुबह बात करता हूं।

सप्लायर - भाई, गड्डी निकल रही है अब, इसलिए आपको काल किया, मंगाने हो तो बताओ?

सप्लायर- हां या ना तो बता तो, बाद में नहीं मिलेगा, बड़ा आर्डर निकल रहा है आज।

विदेशी करेंसी वाले दूसरे सप्लायर से बात (इंटरनेट मीडिया पर)

रिपोर्टर- भारतीय करेंसी के अलावा और किस देश का मिल जाएगा

सप्लायर- किस कंट्री का चाहिए आपको?

रिपोर्टर - नेपाल या सिंगापुर

सप्लायर - फिलहाल नेपाल का मिल जाएगा, लेकिन समय लगेगा और ज्यादा लेना पड़ेगा। क्योंकि हमको आगे से मंगाना पड़ता है।

रिपोर्टर - डिलवरी हमारे पते पर ही कर दोगे, यूपी के जिला शामली में चाहिए।

सप्लायर - हां, कोरियर से भेज दूंगा, बताओ कितना चाहिए।

रिपोर्टर - 20 हजार, आपकी सर्विस कहां-कहां पर भारत में?

विदेशी करेंसी वाले तीसरे सप्लायर से फोन बातचीत

रिपोर्टर-हेलो

सप्लायर-किस कंट्री का चाहिए।

रिपोर्टर- आपके पास कौन-कौन सी कंट्री की करेंसी है?

सप्लायर- नेपाल, बांग्लादेश और भारत की मिल जाएगी।

रिपोर्टर- दुबई और सऊदी अरब की चाहिए थी, मिल जाएगी क्या ?

सप्लायर- (काल पर बातचीत के दौरान) आर्डर पर नोट तैयार करते हैं, आप पहले आर्डर दे दीजिए, किस कंट्री का चाहिए?

रिपोर्टर- भारतीय करेंसी से 50 और 100 के नोट चाहिएं

सप्लायर- 50 के तो नहीं मिलेंगे, लेकिन 100, 200 और 500 के मिल जाएंगे, और बात करने के लिए काल पर बात कर लीजिए।

भारत में करेंसी सप्लाई करने वाले चौथे सप्लायर से इंटरनेट मीडिया पर बात

रिपोर्टर- 20 हजार रुपये चाहिए, 200 और 500 के नोट मिल जाएंगे क्या?

सप्लायर- नहीं सारी, केवल 100 और 500 के उपलब्ध है।

रिपोर्टर- 500 के असली जैसे तो होंगे?

सप्लायर- भाई, आकर चेक कर लो माल

रिपोर्टर- माल देख लिया है, वीडियो में 200 के नोट कब तक उपलब्ध हो सकेंगे ?

सप्लायर- अभी टाइम लगेगा

रिपोर्टर- कितना?

सप्लायर- कितने के चाहिए ?

ये हैं नकली नोट के दाम

  • चार हजार के 10 हजार
  • 10 हजार के 50 हजार
  • दो लाख के दस लाख
  • पांच लाख के 25 लाख
  • दस लाख के 50 लाख
  • 15 लाख के 75 लाख
  • 20 लाख के एक करोड़
  • 50 लाख के ढाई करोड़
  • एक करोड़ के पांच करोड़

यह भी पढ़ें, वाह रे UP पुलिस! 70 की बजाए 7 ग्राम सोने के गहने चोरी का किया केस, काशी में दर्शन करने आए दंपती संग हुई वारदात