Move to Jagran APP

शामली में पूर्व चेयरमैन हाजी इस्‍लाम ने मुर्गों से भरा ट्रक कस्‍बे में बंटवा द‍िया, कहा जनता का कर्ज था

कांधला नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन ने आगामी चुनाव को देखते हुए मुर्गों से भरा ट्रक मंगवाकर कस्बे के लोगों को बंटवा दिया। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लगी रही और लंबी लाइन लगवाकर प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक मुर्गा दिया गया।

By Jagran NewsEdited By: Taruna TayalUpdated: Tue, 15 Nov 2022 04:10 PM (IST)
Hero Image
शामली में पूर्व चेयरमैन ने बंटवाए मुर्गे।
शामली, जागरण संवाददाता। नगर निकाय चुनाव की सुगबुगाहट के बाद कांधला के पूर्व चेयरमैन ने मुर्गों से भरा ट्रक कस्बे में बंटवा दिया। इसका वीडियों इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वोटरों को लुभाने के लिए पूर्व चेयरमैन ने मुर्गें बटवाएं। हालांकि पूर्व चेयरमैन ने कहा कि वह पूर्व में दस साल चेयरनमैन रहे है जनता का उनपर क्रज है, क्रज उतारने के लिए उन्होंने मुर्गें बटवाएं ।

 

फ्री में मुर्गे लेने के लिए लगी भीड़

कांधला निवासी हाजी इस्लाम नगर पालिका परिषद कांधला के पूर्व में अध्यक्ष रहे है। मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुई। जिनमें एक मुर्गों से भरे ट्रक के पास लोगों की लंबी लाइन दिखाई दी। वीडियो में पूर्व चेयरमैन प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक मुर्गा देते दिखाई दिए। फ्री मुर्गा बटने को लेकर लोगों की भीड़ लग गई। दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे। कस्बे में तीन जगह ट्रक रुकवाकर मुर्गा बांटा गया।

जनता का कर्ज चुकाया है

वीडियो वायरल होने के बाद जब पूर्व चेयनमैन हाजी इस्लाम से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जनता ने हमको दस साल चेयरमैन बनाया था। उनका हम पर कर्ज है वह उतारने के लिए आज मुर्गा बटवाया है। उन्होंने वोटरों को लुभाने के लिए मुर्गें बटवाने की बात से इंकार किया। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।