Move to Jagran APP

Shamli News: मॉर्निंग वॉक पर गए होटल मालिक की गोली मारकर हत्या, बाइक सवारों ने दिया हत्याकांड को अंजाम

Murder In Shamli Update News लावण्य होटल के मालिक गुड्डन की सुबह−सुबह गोली मारकर हत्या होने के बाद एसपी मौके पर पहुंचे। उन्होंने हत्याकांड के खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई हैं। मृतक हिस्ट्रीशीटर बदमाश था। हाल ही में उसने प्रॉपर्टी डीलर का काम भी किया था। हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस जुटी है। माना जा रहा है कि होटल मालिक के तीन गोलियां मारी गई हैं।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 01 Sep 2024 09:50 AM (IST)
Hero Image
Shamli News: होटल मालिक की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे एसपी।
जागरण संवाददाता, शामली। Shamli News: मॉर्निंग वॉक पर गए होटल मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर एसपी समेत पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की। मृतक गुड्डन कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर बदमाश था और उस पर 2002 से 2015 तक अपराध किया।

कोतवाली क्षेत्र के कैराना रोड निवासी शिवकुमार उर्फ गुड्डन का कैराना रोड पर लावण्य होटल है। रोजाना की तरह रविवार सुबह साढ़े चार बजे वह पूर्वी यमुना नहर पर मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे। सुबह करीब छह बजे बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। लोगों की सूचना पर कोतवाली आदर्श मंडी थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। एसपी राम सेवक गौतम, एएसपी संतोष कुमार सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

जमीनी विवाद हो सकता है हत्या का कारण

शिवकुमार उर्फ गुड्डन पिछले पांच साल से प्रॉपर्टी का कार्य भी कर रहा था। चर्चा है कि प्रॉपर्टी को लेकर कोई विवाद चल रहा था। विवाद के चलते बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम।

तीन टीमों को राजफाश के लिए लगाया

एसपी राम सेवक गौतम ने बताया कि हत्या का राजफाश करने के लिए तीन टीम का गठन किया है। जल्द ही घटना का राजफाश कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है गुड्डन को तीन गोली लगी है। तीनों गोली पिस्टल की बताई जा रही है।

ये भी पढ़ेंः UP News: 'शादी के झांसे में कैसे आ सकती है तीन बच्चों की मां', कोर्ट ने दुष्कर्म के आरोप से युवक को किया बरी

ये भी पढ़ेंः Mathura News: मांट से भाजपा विधायक राजेश चौधरी को बेटे सहित जान से मारने की धमकी, मायावती पर की थी टिप्पणी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।