UP News: 'कमिश्नरी की तर्ज पर पुलिसिंग में भी होगा बदलाव', शामली एसपी राम सेवक ने बताई प्राथमिकताएं
Shamli News शासन ने शनिवार को शामली के एसपी का ट्रांसफर किया। उनके स्थान पर कानपुर नगर में पुलिस उपायुक्त रहे राम सेवक गौतम को यहां का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। एसपी राम सेवक ने बताया कि पुलिसकर्मी तनावमुक्त कार्य कर सकेंगे ये व्यवस्था बनाएंगे। शामली पुलिस अपराधियों की रीढ़ तोड़ने का कार्य करेगी। यहां एसपी अभिषेक का तबादला बिजनौर किया गया है।
जागरण संवाददाता,शामली। कानपुर नगर में पुलिस उपायुक्त रहे राम सेवक गौतम को शासन ने शामली का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। जिले में अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लगाए रखने के लिए कार्य किया जाएगा। राम सेवक ने कहा कि कमिश्नरी की तर्ज पर भी पुलिसिंग में बदलाव करेंगे। जिससे पुलिसकर्मी तनावमुक्त रहकर कार्य कर सके।
शामली एसपी रहे अभिषेक का स्थानांतरण बिजनौर हो गया है। उनके स्थान पर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर रहे राम सेवक गौतम को शामली एसपी नियुक्त किया गया। दैनिक जागरण से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।
अपराध को नियंत्रण करना प्राथमिकता
एसपी राम सेवक गौतम ने कहा कि सोमवार में वह कार्यभार संभाल लेंगे। एसपी ने कहा कि जिले में अपराध को नियंत्रण करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। शासन की प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाए। जीरो टालरेंस की नीति के साथ अपराधियों की रीढ़ तोड़ने के लिए पुलिस कार्य करेगी।एसपी राम सेवक ने कहा, कि लवजिहाद, गोकशी आदि के अपराधियों के खिलाफ गंभीरता से पुलिस कार्रवाई करेगी। महिला संबंधित अपराध पर तुरंत और कड़ी कार्रवाई होगी।ये भी पढ़ेंः BMW में बैठकर चार लोग कर रहे थे ऐसा काम; यूपी पुलिस ने पकड़ा तो फटी रह गईं आंखें, कई देशों से जुड़ा कनेक्शन
ये भी पढ़ेंः ऑनलाइन हाजिरी का बहिष्कार; आगरा में 65 शिक्षकों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, कहा- दोहरी व्यवस्था स्वीकार नहीं
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।