Move to Jagran APP

UP News: ISI एजेंट तहसीम उर्फ मोटा मेरठ से गिरफ्तार, नकली नोट की तस्करी समेत कई मामलों में था वांछित

एसटीएफ मेरठ के एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि अगस्त 2023 में शामली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बर्फ करने वाली गली से छह लाख के नकली नोट के साथ इमरान को गिरफ्तार किया था। इस मामले में तहसीम उर्फ मोटा भी नामजद था। इसके अलावा 13 अगस्त को उसके भाई कलीम को एसटीएफ मेरठ ने गिरफ्तार किया था जिसका संपर्क आईएसआई से होना पाया गया।

By abhishek kaushik Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 11 Jan 2024 12:33 PM (IST)
Hero Image
आईएसआई एजेंट को एसटीएफ मेरठ ने कोतवाली पुलिस के साथ क‍िया गिरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर
जागरण संवाददाता, शामली। नकली नोट की तस्करी के मामले में वांछित चल रहे आईएसआई एजेंट को एसटीएफ मेरठ ने कोतवाली पुलिस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित से पाकिस्तान से संबंध समेत विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है।

गुरुवार को एसटीएफ मेरठ के एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि अगस्त 2023 में शामली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बर्फ करने वाली गली से छह लाख के नकली नोट के साथ इमरान को गिरफ्तार किया था। इस मामले में तहसीम उर्फ मोटा के खिलाफ भी नाम दर्ज मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके अलावा 13 अगस्त को उसके भाई कलीम को एसटीएफ मेरठ ने गिरफ्तार किया था, जिसका संपर्क आईएसआई से होना पाया गया।

मोटा गि‍रफ्तार, समसी की ग‍िरफ्तारी के ल‍िए दब‍िश जारी      

इस मामले में एसटीएफ के निरीक्षक प्रशांत कपिल की ओर से तहसील में मोटा, कलीम और समीम उर्फ समसी निवासी सहारनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। एसटीएफ एएसपी बृजेश ने बताया क‍ि आरोपी आईएसआई में एजेंट है। गुरुवार को तहसीम उर्फ मोटा को गिरफ्तार कर लिया। फरार आरोपित समसी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: कन्नौज: पुलिस एनकाउंटर में ढेर हुआ बदमाश, गोलीबारी में दूसरा घायल; दो सिपाहियों को भी लगी गोली

यह भी पढ़ें: लखनऊ की जेल में शिफ्ट किया गया ISI एजेंट कलीम, PAK की जेल में 13 महीने रहने के बाद लौटा था भारत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।