'पैसा, असलहा-बारूद हम देंगे, तुम टीम तैयार करो', कलीम को ट्रेनिंग में दिया था भरोसा, क्या है ISI का मकसद?
शामली के कैराना निवासी और पाकिस्तान के आईएसआई के ऑपरेटिव दिलशाद मिर्जा उर्फ शेख खालिद हाफिज आईएसआई समेत कई आतंकी संगठनों के कहने पर भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कलीम को भारत में आईएसआई के प्रचार को तैयार किया था। सूत्रों ने बताया कि कलीम ने पूछताछ में बताया कि आईएसआई का मकसद भारत में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने का है।
By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Fri, 18 Aug 2023 04:08 PM (IST)
शामली, जागरण संवाददाता। भारत में कलीम जैसे युवाओं को पैसों का लालच देकर आईएसआई का मकसद शरीयत कानून स्थापित कराना है। वह भारत के विभिन्न राज्यों में दंगा-फसाद कराना चाहती है। मूलरूप से शामली के कैराना निवासी और पाकिस्तान के आईएसआई के ऑपरेटिव दिलशाद मिर्जा उर्फ शेख खालिद हाफिज आईएसआई समेत कई आतंकी संगठनों के कहने पर भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कलीम को भारत में आईएसआई के प्रचार को तैयार किया था।
सूत्रों ने बताया कि कलीम ने पूछताछ में बताया कि आईएसआई का मकसद भारत देश में सौहार्द बिगाड़ने, दंगा-फसाद कराने, विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने का है। जिससे भारत में शरीयत कानून के तहत नए सिस्टम को स्थापित कर भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाया जा सके।