Kairana Lok Sabha Chunav Result 2024: कैराना में सपा की जीत, इकरा हसन बनी सांसद; दिग्गज को शिकस्त
Kairana Lok Sabha Election Results Live कैराना लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प है। अखिलेश यादव ने 27 वर्षीया इकरा हसन (Iqra Hasan) पर भरोसा जताते हुए सपा से टिकट दिया। इकरा चुनावी मैदान में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी और बसपा के श्रीपाल राणा के सामने रहीं। कैराना की जनता ने सपा प्रत्याशी इकरा हसन को अपना सांसद चुना है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Kairana lok sabha chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में (19 अप्रैल, 2024) को कैराना लोकसभा संसदीय क्षेत्र में मतदान हुआ था। कैराना में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी, बसपा के श्रीपाल राणा और सपा के इकरा हसन के बीच कांटे की टक्कट रही। हालांकि, 14 प्रत्याशी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में उतरे थे।
कैराना लोकसभा सीट से कौन जीता? (Kairana lok sabha chunav 2024 Winner)
कैराना लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी इकरा हसन ने जीत दर्ज की, जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा-रालोद प्रत्याशी प्रदीप चौधरी रहे। जीत का अंतर 69116 रहा। शाम को जिलाधिकारी ने नवनिर्वाचित सांसद को प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक मतगणना स्थल के बाहर मौजूद रहे। वहीं, तीसरे स्थान पर बसपा प्रत्याशी श्रीपाल राणा रहे।
बहुचर्तित सीट कैराना में ध्रुवीकरण की धार कुंद पड़ी, जहां भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी 2019 के बाद एक बार फिर जीत का मुहूर्त खोज रहे थे। उनकी क्षेत्र में उपस्थिति कम रही है, वहीं हसन खानदान की 27 साल की इकरा हसन ने बेहतर कनेक्ट बनाकर समीकरणों को कसा। इकरा के लिए यह खानदान की प्रतिष्ठा का सवाल था, क्योंकि उनके पिता जहां बड़े राजनेता रहे थे, वहीं भाई भी विधायक हैं।
वैसे भाजपा की सैनी, पाल, कश्यप, प्रजापति, बिंद, धीमर, जोगी समेत कई जातियों में पकड़ है, जहां प्रत्याशी से ज्यादा मोदी-योगी का चेहरा और संगठन का असर है। दोनों प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा जातीय समीकरण में फंसी। वहीं, बसपा ने श्रीपाल राणा को टिकट देकर ठाकुर आंदोलन का फायदा उठाने की कोशिश की थी।
कैराना सीट से 2024 के खास प्रत्याशियों के पास कितनी संपत्ति
सपा प्रत्याशी इकरा हसन (Iqra Hasan)
कैराना सीट से 2024 में चुनाव लड़ने वाली सपा प्रत्याशी इकरा हसन मरहूम सांसद मुनव्वर हसन की पुत्री हैं। शपथ पत्र के अनुसार, इकरा के पास 35 ग्राम सोना और 55 लाख की विरासत संपत्ति है। 40 हजार रुपये की नकदी है। इकरा के पास कोई वाहन नहीं है, लेकिन 0.2310 हेक्टेयर जमीन है। सपा प्रत्याशी ने आठ लाख 41 हजार का एजुकेशन लोन भी लिया हुआ है।भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी (Pradeep Choudhary)
भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के पास ढाई लाख रुपये की नगदी है। 11.40 लाख 49 हजार बैंक में जमा हैं। 25 व 30 हजार की दो FD, 1.60 लाख की एक RD है। इसके साथ ही 2.88 लाख की LIC पॉलिसी, 5.46 लाख की मैक्स पॉलिसी, 3.23 लाख की PNB की मेडलाइफ पालिसी, 10 लाख की एक इनोवा कार, 10 ग्राम सोना है।दो एकड़ गांव दूधला में 40 लाख रुपये कीमत जमीन है। इस तरह भाजपा प्रत्याशी की कुल संपत्ति 74.19 लाख है। 35 लाख रुपये कीमत का गांव दूधली में मकान है। प्रदीप चौधरी ने 12.18 लाख रुपये का बैंक से ऋण लिया हुआ है।
भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी की पत्नी के बैंक में 36,471 व 124703 रुपये जमा हैं। साथ ही, LIC की 41,588 व अन्य बीमे में 62,700 रुपये की पॉलिसी, 15 हजार रुपये कीमत की स्कूटी, 15 लाख रुपये कीमत के सोने के जेवरात हैं।तीन हजार रुपये कीमत के चांदी के जेवर हैं। पत्नी के नाम ही सहारनपुर में 80 लाख का एक घर है। पत्नी के पास कुल संपत्ति 26.44 लाख है। भाजपा प्रत्याशी पांच मुकदमें न्यायालयों में विचाराधीन हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।