Move to Jagran APP

‘लल्लू’ सबका प्यारा था! शौक से लगाता था हर घर का चक्कर, कुत्ते का अंतिम संस्कार… लोगों ने तेरहवीं भी कराई

शामली के नई बस्ती मोहल्ले में एक अनोखी रस्म देखने को मिली जहां एक पालतू कुत्ते लल्लू की तेरहवीं का आयोजन किया गया। लल्लू 12 साल से मोहल्ले का हिस्सा था और सभी के साथ खेलता था। उसकी मौत पर मोहल्ले के लोगों ने विधि विधान से शव यात्रा निकाली और तेरहवीं का आयोजन किया और 100 लोगों को भोज कराया गया।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 24 Oct 2024 05:30 AM (IST)
Hero Image
शामली के माजरा रोड स्थित गुरु धाम आश्रम में मृतक कुत्ते लालू की फोटो। जागरण
जागरण संवाददाता, शामली। कुत्ता लल्लू जन्म के बाद से पूरे मोहल्ले में बच्चे की तरह रहा। वह सभी के घर पहुंचता और सलीके से बैठकर खाना खाता था। 12 साल से जीते जी उसका रिकॉर्ड रहा कि कभी किसी को काटा नहीं और अजनबी को देखते ही मोहल्ले से बाहर करने दौड़ पड़ता था। 

उसे थोड़ा उदास देखते ही सभी उसे दुलार और पसंद का खाना बनाकर खिलाते थे। बीमारी से मौत के बाद अंतिम संस्कार किया तो बुधवार को विधि विधान के साथ नागरिकों ने तेरहवीं की।

100 लोगों ने भोजन कराया गया भोज

शहर के माजरा रोड स्थित नई बस्ती में अनोखी रस्म तेरहवीं देखने को मिली। यहां एक पालतू कुत्ते की मौत के बाद पूरे मोहल्ले के लोगों ने उसकी तेरहवीं का आयोजन किया। इस तेरहवीं कार्यक्रम में करीब 100 लोगों ने भोजन किया। 

दरअसल, मोहल्ला नई बस्ती में एक कुत्ता रहता था। उसे सभी लल्लू नाम से पुकारते थे। दो दिन पहले लल्लू की बीमारी के चलते मौत हो गई। इससे पूरे लोगों में शोक की लहर दौड़ गई, क्योंकि 12 साल से उसका जुड़ाव घर-घर रहा। बच्चे हो या बड़े सभी उसके साथ खेलते रहे। एक आवाज पर भागा चले आना और पूरे मोहल्ले में घर-घर जाकर चक्कर लगाना उसकी आदतों में शुमार था। 

मोहल्ले में नहीं घुस सकता था कोई अजनबी

लोगों ने बताया कि मजाल नहीं थी कि रात में कोई अजनबी उनके मोहल्ले में घुस भी सके, लेकिन एक भी बच्चे या नागरिक को उसने यहां नहीं काटा था। लोगों ने विधि विधान के साथ लल्लू की शव यात्रा निकाली और शहर के रेलवे फाटक के निकट उसको दफनाया गया था। 

आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना

बुधवार को कुत्ते लल्लू की मोहल्ले में स्थित गुरूधाम आश्रम में रस्म तेरहवीं का आयोजन किया। इसमें पंडित राजू शर्मा ने विधि विधान से यज्ञ कराया, जिसमें लोगों काफी संख्या में आहुति दी। सभी ने मिलकर कुत्ते की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की और उसके चित्र पर फूल चढ़ाए। 

इस मौके पर इलाके के बच्चों ने भी उसके पसंदीदा टोकरी और खिलौने उसके पास रखे। मोहल्ला निवासी डाॅ. गुरबीरत कौर, राम महेशानंद, तीढीनाथ महाराज, प्रमोद कश्यप, केला देवी, सरोज, अशोक, मुकेश देवी, अनीता देवी, कमलेश देवी, दिनेश शर्मा, धर्मपाल, विनोद शर्मा, धर्मपाल, मिंटू उपाध्याय, विजयपाल ने बताया कि लल्लू सिर्फ एक कुत्ता नहीं था, वह उनके परिवार का हिस्सा था। उसकी अमिट छाप सदैव उनके हृदय में रहेगी।

यह भी पढ़ें: पति से झगड़ा कर होटल में रहने लगी महिला, फिर उसके साथ जो हुआ… बताते ही रो पड़ी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।