सस्ते ब्याज का लोन… पड़ गया महंगा, जितनी मिलनी थी रकम उससे ज्यादा लुट गई, इन दो महिलाओं के साथ हुआ अनोखा फ्रॉड
कई गिरोह ऐसे हैं जो कम ब्याज पर ऋण दिलाने का लालच देकर ठगी कर फरार हो जाते हैं। ऐसी ही एक वारदात शातिर ठगों ने गांव भनेड़ा जट्ट में की। फाइल चार्ज और अन्य देय बताकर पहले महिलाओं से वसूली की। ऋण की मात्र 50 प्रतिशत धनराशि दी। इस धनराशि की एवज में उनसे दोगुने रुपये ऐंठ लिए और फिर ऋण दिलाने के नाम पर रुपये ठग लिए।
संवाद सूत्र, बाबरी। कई गिरोह ऐसे हैं, जो ग्रामीण महिलाओं को कम ब्याज पर अपनी कंपनी से ऋण दिलाने का लालच देकर ठगी कर फरार हो जाते हैं। ऐसी ही एक वारदात शातिर ठगों ने गांव भनेड़ा जट्ट में की। फाइल चार्ज और अन्य देय बताकर पहले महिलाओं से वसूली की। ऋण की मात्र 50 प्रतिशत धनराशि दी। इस धनराशि की एवज में उनसे दोगुने रुपये ऐंठ लिए और फिर ऋण दिलाने के नाम पर रुपये ठग लिए। पीड़ितों ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
यह है पूरा मामला
बाबरी थाना क्षेत्र के गांव भनेड़ा जट्ट निवासी साजिदा पत्नी समीम ने बताया कि गांव का ही खालिद पुत्र सीदा गांव की महिलाओं को ऋण दिलाने का लालच देता है। आरोपी खालिद ने बताया कि वह दो कंपनियों फ्यूजन व पैसालो में काम करता है और मात्र आधार कार्ड जमा कर दो लाख रुपये तक का ऋण कम ब्याज पर दिला देगा। साजिदा व उसकी पड़ोसन समीना ने आरोपी की बातों आकर एक-एक लाख रुपये का ऋण लेने की बात कही। आरोप है खालिद ने एक लाख रुपये ऋण दिलाने के नाम पर दोनों महिलाओं से 10 हजार 400 रुपये फाइल चार्ज के नाम पर ठग लिए। इसके बाद मात्र 50-50 हजार रुपये साजिदा और समीना के खातों में भिजवा दिए।
आरोपी ने उन्हें 50-50 हजार रुपये बकाया देने की एवज में चार हजार रुपये कंपनी के मैनेजर बलबीर सिंह को पेटीएम कराए। इसके बाद लालच दिया कि वह उन्हें दूसरी फ्यूजन कंपनी से दो-दो लाख रुपये का ऋण दिला देगा। इसकी एवज में उन्हें 1.42 लाख रुपये जमा करने होंगे। पीड़िताओं ने खालिद के कहने पर रुपये जमा करा दिए। इसके बाद भी दो-दो लाख रुपये का ऋण नहीं दिया गया। आरोप है कि ऋण मांगने पर खालिद ने पीड़िताओं के साथ अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही ऋण की फाइल निरस्त होने की बात कही।
पीड़ित साजिदा ने आरोपी खालिद और बलवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर, ग्राम प्रधान अनिल चौधरी ने बताया कि आरोपी खालिद ने गांव के कई महिलाओं से ठगी की है। आरोपी गांव से फरार है।यह भी पढ़ें: सीएम योगी बोले- पाकिस्तान की जनसंख्या के बराबर भारत में दिया जा रहा निशुल्क राशन; विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
यह भी पढ़ें: 'चौधरी चरण सिंह के सपनों को साकार कर रही मोदी सरकार', बागपत में चुनावी रैली के दौरान बोले सीएम योगी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।