Shamli News: नई नवेली दुल्हन पति को बेहोश कर भागी, ससुराल आए 'मामा के लड़कों' के लिए मंगाई कोल्डड्रिंक, फिर कर दिया घर साफ
लुटेरी दुल्हन का एक और मामला सामने आया है। शामली में दस दिन पहले आई एक नई दुल्हन अपने साथियों के साथ घर से रुपये और जेवर लेकर फरार हो गई। पति को नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर युवती चली गई। घर में युवक के पिता नहीं थे। जब वे पहुंचे तब लुटेरी दुल्हन की करतूत की जानकारी हुई। पुलिस युवती की तलाश कर रही है।
संवाद सूत्र, जागरण, कांधला/शामली। Shamli News: एक नवविवाहिता अपने पति को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर घर से नगदी और जेवरात लेकर दो युवकों के साथ फरार हो गई है। महिला के ससुर ने बहू और दोनों आरोपितों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान निवासी एक युवक की शादी दस दिन पूर्व उत्तराखंड राज्य के रुड़की क्षेत्र निवासी एक युवती के साथ हुई थी। रविवार को दंपती अपने घर पर था, जबकि महिला का ससुर घर से बाहर गया हुआ था। इस दौरान बाइक सवार दो युवक महिला के घर पर पहुंचे। पति के पूछने पर महिला ने बताया कि दोनों उसके मामा के लड़के हैं।
पति को कोल्डड्रिंक लेने भेजा
रिश्तेदार घर आने पर महिला ने पति को कोल्डड्रिंक लेने के लिए भेज दिया। युवक कोल्डड्रिंक लेकर घर पहुंचा, तो पत्नी ने कहा कि नमकीन भी ले आओ। युवक नमकीन लेने के लिए चला गया, इस दौरान महिला ने उसके कोल्डड्रिंक के गिलास में नशीला पदार्थ मिला दिया। युवक नमकीन लेकर घर आया और सभी ने नमकीन ओर कोल्डड्रिंक पिया। इस दौरान महिला ने नशीला पदार्थ मिला कोल्डड्रिंक अपने पति को पिला दिया। कोल्डड्रिंक पीने पर युवक बेहोश हो गया।घर से नकदी और जेवर समेटकर फरार
आरोप है कि महिला घर से हजारों की नगदी एवं जेवरात समेटकर दोनों युवकों के साथ फरार हो गई। काफी देर के बाद महिला का ससुर घर आया, तो देखा कि युवक बेहोश जमीन पर पड़ा हुआ है। ससुर ने बहू को काफी आवाज लगाई, लेकिन कमरे से कोई जवाब नहीं मिला। उसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने घर के अंदर जाकर देखा, तो अलमारी से रुपए ओर जेवरात गायब मिले। युवक को पड़ोस में एक निजी चिकित्सक के क्लीनिक में भर्ती कराया गया। होश आने पर युवक ने सारा माजरा बताया।
पीड़ित महिला के ससुर ने बहू और उसके दोनों साथियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ेंः Kanwar Yatra: यूपी सरकार के आदेश का मेरठ में दिखा असर; मुस्लिम ढाबे का संचालन करेगा हिंदू, नया एग्रीमेंट हुआ
ये भी पढ़ेंः करहल में रिजॉर्ट पर बुलडोजर कार्रवाई के बाद गरमाई राजनीति; लालू के दामाद बोले- कार्यकर्ताओं में भय फैलाने के लिए तोड़ा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।